मैदान पर धूम मचा रहा फ्लिंटॉफ का बेटा, तूफानी बैटिंग का VIDEO वायरल

19 APR 2024

Credit: Getty/Social Media

एंड्रयू फ्लिंटॉफ का शुमार अपने दौर के बेस्ट ऑलराउंडर्स में होता है. फ्लिंटॉफ ने 79 टेस्ट, 141 वनडे और 7 T20 मैच खेले.

46 साल के फ्लिंटॉफ ने इस दौरान 7315 रन बनाए और 400 विकेट भी लिए. फ्लिटॉफ के ऑलराउंड खेल की बदौलत इंग्लैंड ने कई मैच जीते.

फ्लिंटॉफ के छोटे बेटे रॉकी भी अपने पिता के रास्ते पर चल पड़े हैं. रॉकी अपने पिता की तरह ही बड़े-बड़े छक्के लगाने में माहिर हैं. 

16 साल के रॉकी ने लंकाशायर सेकेंड XI के लिए खेलते हुए धमाल मचा दिया है. डरहम सेकेंड XI के खिलाफ मैच में रॉकी ने नाबाद अर्धशतक लगाया.

रॉकी ने अपनी पारी में तीन छक्के और दो चौके लगाए. इस दौरान रॉकी ने एक मौके पर अपने पिता फ्लिंटॉफ के अंदाज में पुल शॉट पर छक्का लगाया.

फ्लिटॉफ के बड़े बेटे कोरी फ्लिंटॉफ भी इस मैच में लंकाशायर का हिस्सा थे. कोरी ने डरहम की दूसरी पारी में चार ओवर्स फेंके, लेकिन कोई विकेट नहीं मिला. 

कोरी और रॉकी (दोनों भाई) दाएं हाथ से बैटिंग और दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं.