सुविधाएं ऐसी कि एयरपोर्ट को पीछे छोड़ देगा ये वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन, जानें

6 मार्च 2024

Credit: RKMP Website

भोपाल का रानी कमलपति रेलवे स्टेशन देशभर में मशहूर है.

Credit: RKMP Website

ये वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन डिजाइन में एयरपोर्ट को मात देता है.

Credit: RKMP Website

ये रेलवे स्टेशन करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है.

Credit: RKMP Website

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जर्मनी के हीडलबर्ग स्टेशन की तर्ज पर बनाया गया है.

Credit: RKMP Website

ये देश का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन है. ये सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत बना है. 

Credit: RKMP Website

हबीबगंज रेलवे स्टेशन को विकसित कर रानी कमलापति स्टेशन बनाया गया है. 

Credit: RKMP Website

इस विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन पर कई तरह की सुविधाएं हैं. 

Credit: RKMP Website

रेलवे स्टेशन पर फूड कोर्ट, रेस्टरां, हॉस्टल, वीआईपी लाउंज हैं. 

Credit: RKMP Website

जगह-जगह लिफ्ट और एस्केलेटर लगाए गए हैं, जिससे यात्रियों को आसानी हो.

Credit: RKMP Website