BlackITG 1741784948365

प्याज पर दिख रहे काले धब्बे के बारे में जान जाएंगे, तो कभी नहीं खरीदेंगे

AT SVG latest 1

23 march 2025

g9b12cc4c0 1741784607

प्याज एक ऐसी सब्जी है जिसका इस्तेमाल अमूमन हर घर में किया जाता है.

g40939f220 1741784622

सलाद के अलावा इसका इस्तेमाल ग्रेवी बनाने के लिए भी किया जाता है.

onion878775ITG 1741784949958

आपने भी कई बार देखा होगा कि जब आप प्याज को काटते हो तो उसमें कई बार काले रंग के धब्बे नजर आते हैं.

BlackITG 1741784948365

ये कभी प्याज के ऊपर छिलके पर होते हैं या फिर प्याज के अंदर भी दिखते हैं.

g7d18506b3 1741784605

 हालांकि अगर आप प्याज को धो देते हैं तो ये साफ हो जाते हैं.

g7f17ffa94 1741784605

 लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि प्याज में पड़े ये काले धब्बे असल में है क्या?

g758dd0513 1741784606

प्याज में पाया जाने वाला ये काला धब्बा असल में एस्परगिलस नाइजर नाम का फंगस है.

gf5c041467 1741784800

ये मिट्टी में पाया जाता है. क्योंकि प्याज मिट्टी के अंदर उगती है इसलिए ये प्याज में भी पहुंच जाता है.

gb7b3078b3 1741784785

हालांकि इसके सेवन से ब्लैक फंगस जैसी समस्या नहीं होती है, लेकिन कुछ लोगों को इसका सेवन करने से एलर्जी की समस्या हो सकती है.

g90f335151 1741784783

वो लोग जिनको पहले से ही किसी तरह की एलर्जी है, उनको इस तरह की प्याज का सेवन करने से बचना चाहिए.

g3e32edb08 1741784784

इस तरह का प्याज खासतौर पर अस्थमा पीड़ितों के लिए हानिकारक हो सकता है.