CBSE बोर्ड परीक्षा में कुछ दिन बाकी, नोट करें रिवीजन का सही और स्मार्ट तरीका

12 Feb 2024

CBSE बोर्ड परीक्षा शुरू होने में बस कुछ ही दिन का समय बाकी है. 15 फरवरी 2024 से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी.

अब बस रिवीजन का समय बचा है. पढ़ाई करने के बाद रिवीजन की सख्त जरूरत होती है वरना पढ़ा हुआ याद करना मुश्किल हो जाता है.

ऐसे में हम आपको बताएंगे कि बोर्ड परीक्षा के लिए आपको किस तरह रिवीजन करना है.

रिवीजन का पहला रूल है कि शुरुआत से शुरुआत करें. किताब उठाएं और पहले चैप्टर से आखिरी चैप्टर तक बस टॉपिक के नाम पढ़ते जाएं.

किताबों के टॉपिक पढ़ने के बाद अपने नोट्स निकालें और बोल बोलकर सारे नोट्स पढ़ लें.

किताब के टॉपिक और अपने नोट्स पढ़ते समय जो चीज आपको टफ लगी है या जो आपको याद नहीं है उसकी अच्छे से पढ़ाई कर लें.

सैंपल पेपर और मॉक टेस्ट सॉल्व करने की कोशिश करें. आप चाहे तो परीक्षा के हिसाब से पेपर सॉल्व करने के लिए टाइमिंग भी सेट कर सकते हैं.