image

सरकार ने माफ किया ₹1351Cr का कर्ज, तो शेयर में अपर सर्किट

AT SVG latest 1

24 Mar 2025

By: Deepak Chaturvedi

image

शेयर बाजार (Share Market) में सोमवार को दिनभर तूफानी तेजी देखने को मिली.

image

बीएसई का सेंसेक्स जहां 1078.88 अंक या 1.40% की तेजी लेकर क्लोज हुआ, तो निफ्टी 307.95 अंक उछलकर क्लोज हुआ.

Hocl ShareITG 1742814096912

इस बीच सरकारी कंपनी (PSU) हिंदुस्तान ऑर्गेनिक केमिकल्स का शेयर (HOCL Share) गदर मचाता दिखा.

इस सरकारी का मार्केट कैपिटल (HOCL Market Cap) 215.69 करोड़ रुपये है. इसके शेयर में खुलते ही Upper Circuit लग गया.

बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को ये 26.76 रुपये पर क्लोज हुआ था और सोमवार को खुलते ही ये 19.99% उछलकर 32.11 रुपये पर पहुंच गया.

बता दें कि इस शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 62.70 रुपये है, जबकि इसका इसका लो-लेवल 22.36 रुपये है.

रिपोर्ट के मुताबिक, HOCL Stock में ये तूफानी तेजी तब आई, जब सरकार द्वारा इस कंपनी का 1351.38 करोड़ रुपये का बकाया माफ कर दिया.

सरकार के इस कदम से कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ के बेहतर होने की उम्मीद जागी है, जिसके चलते शेयर में भी तेजी आई है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.