image

सैफ ने तैमूर को दिखाई 'आदिपुरुष', बेटे का रिएक्शन देखकर एक्टर को मांगनी पड़ी माफी

AT SVG latest 1

02 May 2025

Credit: Instagram

saif 6ITG 1739166087000

सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है. उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस से खूब सारा प्यार मिलता है.

सैफ ने तैमूर से मांगी माफी

kareena saif 7ITG 1745661696890

लेकिन जबसे सैफ पर हमला हुआ है, तभी से उनके बच्चों तैमूर और जेह को पैपराजी के कैमरा से दूर रखा जा रहा है. फैंस उन्हें देखने या उनके बारे में कुछ जानने के लिए हमेशा एक्साइटेड रहते हैं.

kareena saif 2ITG 1745661688904

हाल ही में सैफ ने तैमूर से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया है, जिसे सुनकर एक्टर जयदीप अहलावत की भी हंसी छूट गई थी. दोनों एक्टर्स इस दौरान नेटफ्लिक्स के यूट्यूब चैनल पर अपनी फिल्म 'ज्वेल थीफ' प्रमोट कर रहे थे. 

image

सैफ ने बताया कि उन्होंने कुछ ही समय पहले अपनी फिल्म 'आदिपुरुष' तैमूर को दिखाई, जिसे देखकर उनके बेटे का बड़ा अलग रिएक्शन रहा. हालांकि इस बीच एक्टर मजाक में ये भी कहते नजर आए कि उनके बेटे ने फिल्म देखने के बाद उन्हें माफ किया है.

image

सैफ ने कहा, 'मैंने कुछ दिनों पहले तैमूर को आदिपुरुष दिखाई है. फिल्म देखते वक्त कुछ समय के बाद उसने मुझे थोड़ा अलग लुक देना शुरू किया. फिर मैंने उससे कहा कि हां मैं तुमसे इसके लिए माफी मांगता हूं.'

image

'उसने मुझे जवाब में कहा कि ठीक है, मैंने आपको माफ किया.' सैफ की बातों को सुनकर जयदीप ने भी तैमूर से मिलने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने बताया कि वो उनसे 'जाने जान' फिल्म के दौरान मिले थे.

jaideep ahlawat

जयदीप ने बताया कि वो जब तैमूर से मिले, तब वो उनकी समझदारी देखकर चौंक गए थे. इस दौरान सैफ भी अपने बेटे की तारीफ सुनकर बहुत गर्व महसूस करते नजर आए.

image

बात करें सैफ की फिल्म 'आदिपुरुष' की, तो इस फिल्म को रिलीज होने से पहले और उसके बाद काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. डायरेक्टर ओम राउत और प्रभास की ये फिल्म साल 2023 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म थी.