AFP 000 9RC6CYITG 1742799348471

3.2 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ पुराना Apple-1 कंप्यूटर

AT SVG latest 1

26 Mar 2025

Credit: AFP

AFP 000 9RC6D4ITG 1742799350383

Apple ने अपने शुरुआती दिनों में एक कंप्यूटर बनाया था, जिसका नाम Apple-1 कंप्यूटर है. जिसे अब 3.11 करोड़ रुपये में नीलाम किया है.

3.2 करोड़ में हुआ नीलाम

Credit: AFP

AFP 000 Was8886484ITG 1742799383495

इस कंप्यूटर को Steve Jobs और Steve Wozniak ने तैयार किया था. यह कंप्यूटर अब लगभग खत्म हो चुके हैं. इसकी सबसे पहली सेल जुलाई 1976 में हुई थी. 

1976 में हुई थी पहली सेल 

Credit: AFP

AFP 000 9RC6CYITG 1742799348471

9to5Mac की रिपोर्ट्स के मुताबिक, PR Auctions ने एक नीलामी के दौरान Steve Jobs और Steve Wozniak के द्वारा तैयार किए गए  Apple-1 Computer को सेल किया.

इस एजेंसी ने किया नीलाम

Credit: AFP

WhatsApp Image 2025 03 24 at 112839 AMITG 1742799090567

Apple 1 Computer को 3,75,000 अमेरिकी डॉलर में सेल किया है.इस करेंसी को भारतीय रुपयों में कंवर्ट करते हैं तो यह करीब 3.22 करोड़ रुपये होती है. नोटः ये फोटो सांकेतिक है. 

इतने डॉलर में हुआ नीलाम 

Credit: AI Image

WhatsApp Image 2025 03 24 at 112906 AMITG 1742799097333

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नीलामी में बेचे गए Apple-1 कंप्यूटर को उसके कॉस्मेटिक संरक्षण और क्लीन लेबलिंग की वजह से इसको 10 में से 8 रेटिंग दी गई है. नोटः ये फोटो सांकेतिक है. 

मिली इतनी रेटिंग 

Credit: AI Image

WhatsApp Image 2025 03 24 at 112839 AMITG 1742799090567

ओरिजनल Apple-1 कंप्यूटर, जिस पर Byte Shop का स्टाक नंबर 01-0052 साफ-साफ लिखा है. इसमें ओरिजनल Apple Cassete Interface बोर्ड मिलता है. नोटः ये फोटो सांकेतिक है. 

साफ-साफ दिखे नंबर 

Credit: AI Image

WhatsApp Image 2025 03 24 at 112905 AM 1ITG 1742799092477

Apple 1 कंप्यूटर की पहली सेल जुलाई 1974 में हुई थी और तब इसकी कीमत 666 अमेरिकी डॉलर रखी थी. मौजूदा रेट पर भारतीय करेंसी में कंवर्ट करने पर 57 हजार रुपये होती है. नोटः ये फोटो सांकेतिक है. 

क्या थी पुरानी कीमत?

Credit: AI Image

WhatsApp Image 2025 03 24 at 112907 AMITG 1742799100000

Apple-1 कंप्यूटर एक फुली असेंबल सर्किट बोर्ड के साथ आता है, जिसमें 60 से अधिक चिपसेट मौजूद थे.नोटः ये फोटो सांकेतिक है. 

60 से अधिक चिपसेट्स 

Credit: AI Image

WhatsApp Image 2025 03 24 at 112906 AMITG 1742799097333

Apple-1 कंप्यूटर के साथ करीब Apple की 6 सर्विस का सब्सक्रिप्शन मिलता था. इसमें 2TB की iCloud+ स्टोरेज शामिल थी. नोटः ये फोटो सांकेतिक है. 

2TB iCloud+  मिलती थी 

Credit: AI Image