18 रन बनाकर भी इतिहास रच गए कोहली, गेल-रोहित सब पीछे छूटे

22 Apr 2024

Credit: Getty/PTI/BCCI/JIO

विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच में 18 रन बनाए. इस मैच में कोहली को विवादास्पद तरीके से आउट दिया गया.

कोहली ने अपनी इनिंग्स में एक चौके के अलावा दो सिक्स लगाए. कोहली ने इस छोटी सी पारी के दौरान भी एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया.

कोहली अब आईपीएल में किसी एक टीम के लिए 250 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

कोहली के बाद दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने आईपीएल में आरसीबी के लिए 239 छक्के लगाए. 

वहीं एबी डिविलियर्स तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने आरसीबी के लिए 238 छक्के लगाए थे.

देखा जाए तो कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं.

क्रिस गेल 357 छक्कों के साथ इस मामले में टॉप हैं. उनके बाद रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 275 छक्के लगाए हैं. 

वहीं एबी डिविलियर्स डिविलियर्स 251 छक्कों के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं.

कोहली ने आईपीएल में सिर्फ आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया है. जबकि रोहित, डिविलियर्स और गेल एक से ज्यादा टीमों के लिए खेल चुके हैं.