मार्केट में बिकने वाला घी असली है या नकली ऐसे करें पहचान

4 March 2024

घी ऊर्जा का एक अच्छा स्रोत है, पाचन स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, और हृदय स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है.

Credit:AI

आजकल बाजार में नकली घी भी खूब बिक रहा है. लोग पहचान नहीं कर पाते कि वह असली है या नकली.

Credit:AI

ऐसे में आप इन तरीकों से असली घी की पहचान कर सकते हैं.

Credit:AI

किसी बर्तन में पानी लें और इसमें एक चम्मच घी डाल दें. अगर घी पानी के नीचे चला जाता है तो समझ लें कि घी नकली है.

Credit:AI

वहीं अगर घी पानी के ऊपर तैरता है तो समझ लीजिए की असली है.

Credit:AI

आप घी को हथेलियों पर रखकर देखें. अगर कुछ देर में पिघलने लगे तो समझिए असली है और अगर न पिघले तो नकली है.

Credit:AI

घी में चीनी मिलाकर देखें अगर कुछ देर बाद रंग लाल हो जाए तो समझे घी में मिलावट है.

Credit:AI

घी को गर्म करके भी असली और नकली का पता लगाया जा सकता है.

Credit:AI

घी गर्म होने के बाद भूरे रंग का दिखने लगे तो असली है और अगर रंग पीला ही बना रहे तो नकली है.

Credit:AI