Aishwarya Rai Bachchan

'कान्स' से ऐश्वर्या का UNSEEN लुक वायरल, लैवेंडर ब्लेजर..रेड लिपस्टिक में छाईं, PHOTOS

AT SVG latest 1

30 May 2025

By: Aajtak.in

aishwarya 9ITG 1747845817363

78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने हुस्न का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक्स की तारीफ लोग अब भी कर रहे हैं.

 

aishwarya 22ITG 1747932491487

उनके साड़ी और गाउन लुक को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि अब उनका एक अनदेखा लुक सामने आया है, जिसमें वह हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ऐश्वर्या का ये लुक कान्स का ही है. 

 

Aishwarya

ऐश्वर्या का ये अनदेखा लुक आते ही  इंटरनेट पर छा गया है. वायरल फोटोज में ऐश्वर्या को लैवेंडर टू-पीस सूट पहने देखा गया.

 

एक्ट्रेस के इस लुक में शॉल लैपल्स वाला फुल स्लीव्स ब्लेजर था, जिसमें आगे की तरफ दो पॉकेट्स की गई थीं. 

Credit: X

फ्रंट सिंगल बटन वाले इस ब्लेजर को ऐश्वर्या ने वी नेकलाइन और रिलैक्स्ड सिल्हूट वाला लैवेंडर टॉप पहना था. इसे एक्ट्रेस ने मैचिंग लैवेंडर पैंट के साथ पेयर किया. 

Credit: X

हाई वेस्टलाइन और फ्लेयर्ड डिजाइन वाली इस पैंट ने ऐश्वर्या के लुक को और ज्यादा ग्रेसफुल बना रहा था. एक्ट्रेस ने इस लैवेंडर आउटफिट को डायमंड कॉकटेल रिंग के साथ पहना था.

Credit: X

उन्होंने अपने बालों को साइड पार्टिंग में स्टाइल किया, जिसे सॉफ्ट ब्लोआउट वेव्स से और भी खूबसूरत बनाया.

Credit: X

एक्ट्रेस का काफी मेकअप ग्लोइंग था. उन्होंने अपने लुक को बोल्ड रेड लिपस्टिक के साथ फिनिशिंग टच दिया.

Credit: X

ऐश्वर्या की इस अनसीन लुक की फोटोज को देखकर फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.

Credit: X