9359ef8f083c314c3da770193b1c7f36ITG 1749364168701

रोजा घी में भुने मखाने खाने से क्या होता है? जानें

8 June 2025

uptak 1
633a11d7a01d7b9dc443fd8d040f10eeITG 1749364170116

मखाने और घी दोनों ही भारतीय रसोई और आयुर्वेद में खास जगह रखते हैं. जहां मखाने को लो-केलोरी सुपरफूड माना जाता है, वहीं देसी घी को ऊर्जा और पोषण का भंडार कहा जाता है.

Picture Credit: AIP

add1b7f7de721299f7872befbfd9dc77ITG 1749364171526

अगर इन दोनों को मिलाकर रोज़ाना खाया जाए, तो यह शरीर को अंदर से मज़बूत बनाता है और कई क्षेत्रों में भी जबरदस्त फायदे पहुंचाता है.

Picture Credit: AIP

download 77ITG 1749122963809

पाचन शक्ति में सुधार: घी आंतों को लुब्रिकेट करता है और मखाने फाइबर से भरपूर होते हैं. इससे कब्ज और गैस की समस्या कम होती है.

Picture Credit: AIP

हड्डियों को बनाएं मजबूत: मखानों में कैल्शियम और घी में फैट-soluble विटामिन्स होते हैं, जो हड्डियों को ताकत देते हैं.

Picture Credit: AIP

वजन कंट्रोल में मददगार: यह स्नैक पेट भरता है, जिससे ओवरईटिंग नहीं होती और मेटाबॉलिज्म एक्टिव रहता है.

Picture Credit: AIP

स्किन और बालों के लिए फायदेमंद: घी स्किन को अंदर से मॉइस्चराइज करता है, और मखानों के एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की चमक बढ़ाते हैं.

Picture Credit: AIP

हार्मोनल बैलेंस में सहायक: खासतौर पर महिलाओं के लिए ये मिश्रण हार्मोन को संतुलित करने में मदद करता है, जिससे पीरियड्स या थायरॉयड जैसी समस्याएं कंट्रोल में रहती हैं.

Picture Credit: AIP