राजस्थान के सबसे मशहूर किले के बारे में जानें ये 5 खास बातें

Credit: Twitter/Raj. Tourism

चित्तौड़गढ़ का किला अपनी ऐतिहासिकता और किंवदंतियों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है.

Credit: Twitter/Raj. Tourism

इस किले के बारे में कहा जाता है कि 'गढ तो चित्तौड़गढ़ बाकी सब गढैया'.

Credit: Twitter/Raj. Tourism

इस किले में 7 दरवाजे हैं जिनके नाम पैदल पोल, भैरव पोल, हनुमान पोल, गणेश पोल, जोली पोल, लक्ष्मण पोल और राम पोल है.

Credit: Twitter/Raj. Tourism

300 एकड़ में फैले इस मंदिर के अंदर कुल 113 मंदिर और 14 पानी के कुंड हैं.

Credit: Twitter/Raj. Tourism

माना जाता है कि इसी किले में रानी पद्मावती ने अपनी दासियों के साथ जौहर किया था.

Credit: Twitter/Raj. Tourism

इस किले की विशालता ऐसी है कि दुनियाभर से आए टूरिस्ट इसे देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.

Credit: Twitter/Raj. Tourism

साल 2013 में यूनेस्को ने इस किले को विश्व धरोहर स्थलों में शामिल किया था.

Credit: Twitter/Raj. Tourism