smartphone unsplash 10ITG 1744869345963

खरीदना है नया स्मार्टफोन? जरूर चेक करें ये चीजें, वरना होगा नुकसान 

AT SVG latest 1

06 June 2025

smartphone unsplash 9ITG 1744869344564

क्या आप नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. हम आपको अपने लिए बेस्ट फोन खरीदने का तरीका बता रहे हैं. 

कैसे खरीदें अपने लिए बेस्ट फोन?

smartphone unsplash 8ITG 1744869343112

सबसे पहले तय करें कि आपको किस काम के लिए फोन चाहिए. आप गेमिंग, कैमरा क्वालिटी या फिर सामान्य काम के लिए एक फोन चाहते हैं. 

कैसा फोन चाहते हैं आप? 

smartphone unsplash 7ITG 1744869341545

इसके बाद आपको अपना बजट तय करना होगा. आज आपको 5 हजार रुपये से 2 लाख रुपये तक के फोन मिल जाएगा, तो तय करना होगा आप कितना खर्च करना चाहते हैं. 

तय करें अपना बजट 

smartphone unsplash 6ITG 1744869339729

अब आपको देखना होगा इस बजट में आपकी पसंद के कितने फोन हैं. उनके RAM और स्टोरेज, प्रोसेसर जैसे पॉइंट्स को अच्छे से एक्सप्लोर करें.

RAM और स्टोरेज 

smartphone unsplash 5ITG 1744869338237

इसके बाद आपको फोन की बैटरी और चार्जिंग स्पीड भी देखनी चाहिए. कुछ प्रीमियम फोन्स में भी आपको कम बैटरी और स्लो चार्जिंग स्पीड मिल सकती है.

बैटरी और चार्जिंग 

smartphone batteryITG 1742897132059

इसके बाद आपको फोन की बैटरी और चार्जिंग स्पीड भी देखनी चाहिए. कुछ प्रीमियम फोन्स में भी आपको कम बैटरी और स्लो चार्जिंग स्पीड मिल सकती है.

बैटरी और चार्जिंग 

smartphone Virus unsplashITG 1742897136880

स्मार्टफोन का कैमरा एक बहुत जरूरी पॉइंट है. इसलिए फोन खरीदते हुए आपको सिर्फ मेगापिक्सल नहीं बल्कि सेंसर और कैमरा फीचर्स पर भी ध्यान देना चाहिए. 

कैमरा कैसे करें चेक 

smartphone unsplash 4ITG 1744869336675

OIS, नाइट मोड, अल्ट्रा वॉइड लेंस जैसे पॉइंट्स को जरूर एक्सप्लोर करें. साथ ही आपको फ्रंट कैमरा पर भी ध्यान देना चाहिए. 

इन फीचर्स पर डालें नजर 

smartphone unsplash 2ITG 1740463179451

डिस्प्ले में देखे कि आप AMOLED को चुने. इसमें बेहतर कलर और contrast मिलता है. गेमिंग के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट होना फायदेमंद रहेगा. 

AMOLED डिस्प्ले बेहतर 

smartphone hack unsplash newITG 1740463148101

चूंकि अब 5G का बोलबाला है, तो आपको ध्यान रखना चाहिए कि जो भी नया स्मार्टफोन खरीदें, उसमें 5G सपोर्ट होना चाहिए.

5G सपोर्ट 

आपको सॉफ्टवेयर अपडेट, लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम और सर्विस सेंटर का भी ध्यान रखना चाहिए. कई ब्रांड्स के सर्विस सेंटर की बड़ी दिक्कत होती है.

सर्विस सेंटर और OS