Fat to thin

5 महीनों में महिला ने घटाया 23Kg वजन, इन 5 चीजों को छोड़ने से हुआ ट्रांसफॉर्मेशन

AT SVG latest 1

25 June 2025

By: Aajtak.in

Fatty Woman Walking

आमतौर पर जब वजन कम करने की बात आती है तो लोगों का ध्यान डाइट और एक्सरसाइज पर जाता है, लेकिन वजन कम करने के लिए इतना ही काफी नहीं होता. इसके लिए आपको अपने पूरे लाइफस्टाइल में बदलाव करने होते हैं.

Credit: Freepik

सिमरन चोपड़ा नाम की एक महिला ने जो न्यूट्रिशनिस्ट हैं, उन्होंने 5 महीनों में 23Kg वजन कम किया है. इसका एक वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वजन कम करने के लिए उन्हें क्या-क्या छोड़ना पड़ा.

Credit: Instagram/Simrun Chopra

Comment 'LOSE' & I'll send you my FREE guide with steps to lose 5 kg in 1 month!If you’re new here, here’s a little about me-After my c-section, my back gave out, and I was hospitalized too.I have a degenerated dis

Comment 'LOSE' & I'll send you my FREE guide with steps to lose 5 kg in 1 month!If you’re new here, here’s a little about me-After my c-section, my back gave out, and I was hospitalized too.I have a degenerated dis

Weight Loss

तो चलिए जानते हैं वो कौन-कौन सी आदतें हैं जिसे छोड़कर सिमरन ने सिर्फ 5 महीनों में  23Kg वजन कम किया है.

Credit: Freepik

MixCollage 18 Jun 2025 11 13 AM 2593ITG 1750225472144

अगर आप अपना बढ़ा हुआ वजन कम करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको बाहर का खाना खाने से परहेज करना होगा. 

बाहर का खाना

Credit: Freepik

woman eating

सिमरन का कहना है कि उन्होंने वजन कम करने के दौरान हमेशा घर का खाना खाया. वो ज्यादा से ज्यादा हफ्ते में एक बार बाहर का खाना खाती थी.

Credit: Freepik

Fried Foods

सिमरन कहती हैं, 'मुझे क्रंची फ्राइड फूड बेहद पसंद है, लेकिन उसमें कैलोरी ज्यादा होता है. ऐसे में वजन कम करने के लिए मैंने इस तरह के खाने से दूरी बना ली और खुद से कहा बस थोड़े दिन की बात है.'

डीप फ्राइड फूड्स

Credit: Freepik

Sugary Drinks

अगर आप तेजी से कैलोरी बर्न करना चाहते हैं तो शुगरी ड्रिंक्स लेने से परहेज करें. इसमें जूस, स्मूदी, सोडा और कॉकटेल शामिल हैं. सिमरन कहती हैं, 'वजन कम करने के लिए मैंने बाहर का जूस, स्मूदी, एयरेटेड ड्रिंक, मॉकटेल या कॉकटेल छोड़ दिया था.

शुगरी ड्रिंक्स

Credit: Freepik

देर रात बाहर जाने का मतलब है सारे रूटीन का बिगड़ना है. सिमरन कहती हैं, मुझे सुबह एक्सरसाइज करना होता था अगर मैं बाहर जाती तो फिर मैं सुबह लेट उठती और एक्सरसाइज नहीं  कर पाती. ऐसे में मैंने देर रात बाहर जाना छोड़ दिया.'

देर रात बाहर जाना

Credit: Freepik

jaggery and sugar

कई लोगों के लिए मिठाई कमजोरी होती है. वो कई कोशिशों के बावजूद इसे छोड़ नहीं पाते. सिमरन कहती हैं, 'मुझे मिठाई बेहद पसंद है, लेकिन वजन कम करने के लिए मैंने इससे दूरी बनाई.'

मिठाई

Credit: Freepik