amit sial 13ITG 1746440963347

चलाई टैक्सी-धोए बर्तन, परिवार के खिलाफ जाकर एक्टिंग में रखा कदम, कैसे बने 'OTT के किंग'?

AT SVG latest 1

12  May 2025

Credit: Instagram

amit sial 17ITG 1746440972368

अमित सियाल, एंटरटेनमेंट की दुनिया का एक ऐसा नाम हैं जिन्होंने अपनी लगन और मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया है. 

एक्टर ने बनाई खास पहचान

अमित सियाल हाल ही में अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' में नजर आए. फिल्म में अपनी धुआंधार परफॉर्मेंस से उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया. अमित की एक्टिंग को लोग खूब सराह रहे हैं. 

amit sial 1ITG-1746440998293

amit sial 1ITG-1746440998293

amit sial 16ITG 1746440970544

लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने हीरो बनने के लिए काफी स्ट्रगल किया है. वो अपने परिवार तक के खिलाफ गए हैं. 

amit sial 8ITG 1746440953359

बता दें कि अमित सियाल पिछले 19 सालों से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं. उन्होंने साल 2006 में इंडस्ट्री में कदम रखा था. मगर शुरुआती करियर में उन्हें खास पहचान नहीं मिली थी. 

amit sial 3ITG 1746440978349

अमित ने न्यूज 18 को दिए पुराने इंटरव्यू में बताया था कि करियर की शुरुआत में वो काम को तरसते थे. उन्हें काम नहीं मिल रहा था. लेकिन जब से ओटीटी आया है, तब से वो एक्टिंग में लगातार एक्टिव हैं. 

amit sial 7ITG 1746440951344

अमित ने ये भी खुलासा किया था कि उनके पेरेंट्स ने पढ़ाई के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेज दिया था. इसके लिए परिवार ने कर्ज लिया था. विदेश में गुजारा करने के लिए वो पढ़ाई के साथ वेटर का काम भी करते थे, जहां उन्हें बर्तन धोने पड़ते थे. वो टैक्सी भी चलाते थे. 

amit sial 3ITG 1746440943369

इसपर एक्टर ने कहा था-  ये बहुत अच्छी चीजें हैं, खुद बर्तन मांजे. उस समय 6 घंटे के काम के लिए 35 डॉलर मिलते थे. उस वक्त ये बहुत बड़ी रकम होती थी. इन कामों से मिले पैसों से मैं किराया देता था, खाना भी खाता था. 

amit sial 4ITG 1746440945372

अमित सियाल ने एक दूसरे इंटरव्यू में कहा था- ऑस्ट्रेलिया जैसे देश में रहकर गुजारे के लिए पेरेंट्स से मदद नहीं ले सकता था. इसलिए मैंने यह सारे काम करने का जिम्मा उठाया था.

amit sial 18ITG 1746440986327

एक्टर ने बताया था कि ऑस्ट्रेलिया से वापस आकर उन्होंने एक्टिंग का रुख किया. उन्हें एक्टिंग में खुशी मिलती थी. इसलिए उन्होंने फुल टाइम एक्टर बनने का फैसला किया. 

परिवार एक्टिंग के खिलाफ था, लेकिन उन्होंने फिर पेरेंट्स को भी मना लिया था. अमित सियाल आज अपने करियर में काफी अच्छा कर रहे हैं. रेड 2 से पहले वो अक्षय कुमार की केसरी-2 में दिखे थे. 

अमित, 'जामताड़ा', 'इनसाइड एज', 'महारानी', 'इंस्पेक्टर अविनाश', 'रंगबाज' और 'मिर्जापुर' जैसी सीरीज में भी काम कर चुके हैं. वो ओटीटी पर अपनी तगड़ी धाक जमा चुके हैं.