फोन पर स्लो है Internet Speed? इस तरह से हो जाएगी सुपरफास्ट

18 Apr 2024

क्या आपके फोन की इंटरनेट  स्पीड भी स्लो है? बहुत ही आसानी से आप इस स्लो इंटरनेट स्पीड को बूस्ट कर सकते हैं.

स्लो स्पीड होगी फास्ट 

सबसे पहले आपको अपने फोन का OS अपडेट चेक करना चाहिए. अगर आपका फोन अपडेट नहीं है, तो इसकी वजह से भी इंटरनेट स्पीड स्लो आती है. इसे तुरंत अपडेट करें. 

फोन अपडेट तो है? 

स्लो इंटरनेट स्पीड की एक बड़ी वजह बैकग्राउंड ऐप्स होते हैं, जो आपका काफी ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं. इन्हें बंद करके भी आप नेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं. 

बैकग्राउंड डेटा करें बंद 

अगर आपने लंबे समय से फोन की Cache मेमोरी क्लियर नहीं की है, तो संभव है कि आपका फोन स्लो काम करेगा. इससे भी इंटरनेट स्लो नजर आता है. 

Cache मेमोरी क्लियर करें 

बेहतर इंटरनेट स्पीड के लिए आपको Cache मेमोरी क्लियर करनी होगी. इससे फोन की स्पीड बेहतर होगी और नेट भी तेज चलेगा. 

फास्ट होगी इंटरनेट स्पीड 

ये भी हो सकता है कि आप जिस ऑपरेटर की सर्विस इस्तेमाल कर रहे हों, उसका नेटवर्क आपके एरिया में कमजोर हो. ऐसे में आपको दूसरा ऑपरेटर भी ट्राई करना चाहिए. 

नेटवर्क तो वीक नहीं है? 

अपने फोन की इंस्टनेट स्पीड को तुरंत बूस्ट करने के लिए एयरप्लेन मोड को ऑन करके ऑफ कर सकते हैं. इससे नेटवर्क रिफ्रेश हो जाता है और स्पीड बेहतर मिलती है. 

ये तरीका भी कर सकते हैं ट्राई 

इसके अलावा आप अपने फोन की नेटवर्क सेटिंग्स को रिसेट भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर Reset Wi-Fi, mobile & Bluetooth पर जाना होगा. 

सेटिंग करें रिसेट 

वैसे आपके फोन की इंटरनेट स्पीड कितनी है, आप बहुत ही आसानी से इसे चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने ब्राउजर में Fast.com को रन कराना होगा.

कैसे चेक करें इंटरनेट स्पीड?