PRIYANKA 1ITG 1742453960099

‘लड़की की तलाश मत करो’, प्रियंका के नाम से वायरल हुई फेक पोस्ट, एक्ट्रेस ने दिया जवाब

AT SVG latest 1

27 June 2025

Credit: @priyankachopra

priyanka chopra

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वह अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने स्टेटमेंट्स के लिए भी जानी जाती हैं.

प्रियंका चोपड़ा की सफाई

priyanka chopra 30ITG 1746536308774

एक्ट्रेस कभी किसी भी मुद्दे पर अपनी राय देने से पीछे नहीं हटती हैं. हाल ही में उनके नाम से एक बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.

PRIYANKA 7ITG 1742453975660

ऐसे में एक्ट्रेस ने अब अपने नाम से वायरल बयान को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बकायदा इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी शेयर की है.

Priyanaka postITG 1751036646015

बता दें कि प्रियंका के नाम से एक बयान वायरल हुआ था. इसमें लिखा था, 'पत्नी के रूप में वर्जिन लड़की की तलाश मत करो. अच्छे संस्कार वाली महिला ढूंढो. वर्जिनिटी एक रात में खत्म हो जाती है लेकिन मैनर्स हमेशा के लिए रहते हैं.'

priyanka chopraITG 1740747810375

जब ये बयान प्रियंका तक पहुंचा तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'यह मैं नहीं हूं. ऑनलाइन जो दिखता है उस पर भरोसा न करें."

nick jonas and priyanka chopra 5ITG 1740747800797

एक्ट्रेस ने इसे झूठा बताते हुए आगे लिखा, 'आजकल ऑनलाइन फेक कॉन्टेंट बनाना और उसे वायरल करना आसान है.  इस कोट से जुड़े कोई लिंक, सोर्स या ऑनलाइन कुछ नहीं है.

priyanka chopra 76ITG 1740747802568

प्रियंका ने यूजर्स से अपील करते हुए लिखा, 'ऐसे कंटेंट को क्रॉस-चेक करने के लिए समय लें. ऐसे कॉन्टेंट को पहले जांचें और फिर उस पर विश्वास करें. ऑनलाइन सेफ रहें.

priyanka chopra 72ITG 1740747808827

वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका हॉलीवुड फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' में दिखाई देने वाली हैं. ये एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है. इसमें WWE स्टार जॉन सीना भी हैं.