SONAKSHI ZAHEER 9ITG 1750649519508

शादी को हुआ 1 साल, पति जहीर संग रोमांटिक हुईं सोनाक्षी, सास-ससुर से मिला तोहफा, बोलीं- 8 साल से...

AT SVG latest 1

23 JUNE 2025

Credit Instagram

SONAKSHI ZAHEER 4ITG 1750649510639

बॉलीवुड के पावर कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल फैंस को कपल गोल्स देते हैं. दोनों की शादी को आज (23 जून) को 1 साल हो गया है. 

जश्न में डूबे सोनाक्षी-जहीर

SONAKSHI ZAHEER 3ITG 1750649509238

पिछले साल 23 जून 2024 को ही सोनाक्षी-जहीर ने अपनी शादी रजिस्टर कराई थी और फिर ग्रेंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी. 

शादी की पहली सालगिरह का जश्न सोनाक्षी और जहीर काफी खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं. फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर सोनाक्षी ने पति के नाम एक लविंग पोस्ट भी शेयर की है. 

SONAKSHI ZAHEER 2ITG-1750649525877

SONAKSHI ZAHEER 2ITG-1750649525877

सोनाक्षी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पति जहीर संग एक फोटो शेयर की है. फोटो में दोनों हंसते-खिलखिलाते नजर आ रहे हैं.

SONAKSHI ZAHEER 1ITG-1750649524235

SONAKSHI ZAHEER 1ITG-1750649524235

sonakshi sinha 16ITG 1748856790637

दोनों की मुस्कान देखकर ही जाहिर है कि वो एक दूसरे संग कितने ज्यादा खुश हैं. तस्वीर के साथ सोनाक्षी ने जहीर को टैग करके लिखा- आई लव यू सो मच. 

sonakshi sinha 10ITG 1748856779251

सोनाक्षी ने पति पर प्यार लुटाते हुए आगे लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी मेरे 8 साल के बॉयफ्रेंड और 1 साल के हसबैंड को. (भगवान का शुक्र है कि ये दोनों एक ही इंसान हैं).

सोनाक्षी ने एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की झलक भी फैंस को दिखाई है. एक्ट्रेस का घर हार्ट और नॉर्मल बैलून से सजा हुआ है. पीछे सोफे पर जहीर भी बैठे दिखाई दे रहे हैं. 

SONAKSHI ZAHEER 4ITG-1750649521077

SONAKSHI ZAHEER 4ITG-1750649521077

sonakshi sinha 57ITG 1745045478797

फोटो शेयर करने के साथ सोनाक्षी ने अपने सास-ससुर का शुक्रिया भी अदा किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा- दुनिया के सबसे बेस्ट सास-ससुर. पहले मुझे ये लड़का दिया और फिर इतना सारा प्यार. 

sonakshiITG 1750477413964

जहीर ने भी सोनाक्षी की पोस्ट को री-शेयर करके लिखा- तुमसे बहुत प्यार करता हूं जानेमन. इसके साथ उन्होंने कई सारी हार्ट इमोजी भी बनाईं.

सोनाक्षी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'निकिता रॉय' में नजर आने वाली हैं. फिल्म को उनके भाई कुश सिन्हा ही डायरेक्ट कर रहे हैं.