Jamie Lever

'कपड़े उतार सकती हो...', ऑडिशन के बहाने जेमी लीवर से हुई थी डिमांड, पहली बार किया खुलासा

AT SVG latest 1

2 JUNE 2025

Credit: Instagram

Jamie Lever

जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर ने इंडस्ट्री में अपने दम पर पहचान बनाई है. हालांकि बावजूद इसके वो भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. 

बाल-बाल बचीं जेमी 

Jamie Lever

पारस छाबड़ा से बातचीत में जेमी ने पहली बार इसका जिक्र किया और बताया कि कैसे उन्हें इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के बहाने बहलाने की कोशिश की गई थी.

Jamie Lever

जेमी बोलीं- मेरे पापा इतने साल से इस इंडस्ट्री में हैं तो किसी की हिम्मत होगी नहीं मुझसे ऐसा कहने की लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई लड़की इससे बच पाती है. 

Jamie Lever

कोशिश तो होती है. मेरे पास भी एक बार एक को-ऑर्डिनेटर का व्हाट्सएप मैसेज आया था जिसमें लिखा था कि एक इंटरनेशनल फिल्म है जिसके लिए आपको ऑडिशन करना है. 

Jamie Lever

मैं तो बहुत ज्यादा खुश हुई. क्योंकि इंटरनेशनल प्रोजेक्ट था. और मेरा काफी सालों तक कोई मैनेजर नहीं रहा है तो मैंने सब खुद ही मैनेज किया है. उनसे मैंने डायरेक्ट ही बात की और अगले दिन उन्होंने मुझे जूम लिंक दिया. 

Jamie Lever3

उन्होंने मुझे जो कैरेक्टर डिस्क्रिप्शन दिया, वो बिल्कुल मेरे जैसा था, तो मुझे लगा ये तो मैं क्रैक कर ही लूंगी. लेकिन लिंक पर उस शख्स ने अपना वीडियो ऑफ रखा.

Jamie Lever

उसने कहा कि आपको एक 50 साल के आदमी को पटाना है, मान लीजिए मुझे, तो इसके लिए आप अपने कपड़े उतार सकते हो, या कुछ भी कह सकते हो. जैसे भी चाहो करो, बस मुझे खुश करना है.

Jamie Lever

तो मुझे कुछ डाउट हुआ और मैंने कहा कि में कम्फर्टेबल नहीं हूं ऐसे सीन्स में, मेरे कुछ रिजर्वेशन्स हैं, मैं ये नहीं कर सकती. उन्होंने मुझे समझाने की कोशिश की लेकिन मैंने कट कर दिया. 

Jamie Lever

जेमी ने इंसीडेंट को याद करते हुए आगे कहा कि क्या होता है न इतना कॉमपीटिशन होता है, आपको काम चाहिए होता है, नए हो पता नहीं होता, बहुत मैसेजेस आते हैं. 

Jamie Lever

तो बहुत ध्यान रखना होता है, इतना हर बार नहीं हो पाता. आप कैसे डिसाइड कर सकते हो कि कौन-सा सेफ है या नहीं. फिर आपको काम करना है, तो इतना चूजी नहीं हो पाते.