मार्च-अप्रैल में MP के ये हिल स्टेशन नहीं घूमे तो आपकी यात्रा रह जाएगी अधूरी, खूबसूरती देख दंग रह जाएंगे

14Mar 2024

फोटो-MPTAK

मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव हो गया है यही कारण है कि अब गर्मी का अहसास होने लगा है.

फोटो-MPTAK

गर्मी के समय में लोग ठंडी का अहसास चाहते हैं यही कारण है कि वे ठंडी जगहों पर जाने का प्लान करते हैं.

फोटो-MPTAK

गर्मी का समय आते ही लोग छुट्टियों बनाने का प्लान करने लगते हैं. इसीलिए हम भी तो आज आपको मध्य प्रदेश के कुछ बेस्ट हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं.

फोटो-MPTAK

पचमढ़ी- मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित पंचमढ़ी मध्य भारत के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में एक है, 

फोटो-MPTAK

सतपुड़ा की पहाड़ियों के बीच समुद्र तल से 3550 फीट की ऊंचाई पर बसा पंचमढ़ी मध्य प्रदेश का यह एकमात्र हिल स्टेशन है.

फोटो-MPTAK

भेड़ाघाट- जबलपुर में स्थित भेड़ाघाट भी एक शानदान पर्यटक स्थल है. भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित चौसठ योगिनी मंदिर इसके समीप स्थित है.

फोटो-MPTAK

नर्मदा नदी के दोनों तटों पर संगमरमर की सौ फुट तक ऊँची चट्टानें भेड़ाघाट की खासियत हैं.

फोटो-MPTAK

शिवपुरी- शिवपुरी में तीन झीलें हैं, जैसे जाधव सागर झील, चांदपाटा झील और माधव सागर झील, जो इसी क्रम में एक श्रृंखला में एक धारा के माध्यम से जुड़े हुए हैं.

फोटो-MPTAK

ये समुद्र तल से 484 मीटर (1597 फीट) की ऊँचाई पर मौजूद हैं. इसके अलावा माधव नेशनल पार्क अभयारण्य, भूरा खों जलप्रपात, तात्या टोपे स्मारक पार्क में घूमने जा सकते हैं.

फोटो-MPTAK

ओंकारेश्वर की मान्यता है कि यहां स्थापित शिवलिंग स्वयंभू है, यानी ये स्वयं प्रकट हुआ है.

फोटो-MPTAK

यहां दर्शन-पूजन करने से भक्तों को शिव जी की कृपा मिलती है और जीवन में चल रही समस्याएं हल हो जाती हैं.

फोटो-MPTAK