sana makbul

हेल्दी लाइफ जीने का सपना रह गया अधूरा, एक्ट्रेस को हुई लिवर की बीमारी, बोली- कुछ दिन...

AT SVG latest 1

18 June 2025

Credit: Sana Makbul

sana makbul 4ITG 1746170808991

एक्ट्रेस सना मकबूल ने कुछ दिनों पहले ही अपना बर्थडे लंदन में दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया है. सना लिवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारी को लेकर भी सुर्खियों में आई हुई हैं.

सना का छलका दर्द

sana makbul 4ITG 1749820532674

हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में सना ने अपनी इस बीमारी पर बात की. कहा- मैंने अपनी इस बीमारी के बारे में इसलि बात नहीं की क्योंकि मुझे किसी की सिम्पेथी नहीं चाहिए थी. 

sana makbul 2ITG 1746170806118

पर लोगों को जबसे पता लगा है, वो बातें कर रहे हैं. अगर मेरे इस बीमारी के बारे में बात करने से किसी का भला होता है तो क्यों नहीं?

sana makbul 3ITG 1749820531035

साल 2020 में मुझे ये बीमारी होनी शुरू हुई थी. मेरी डर्मैटोलॉजिस्ट में कहा कि कुछ टेस्ट करवाओ क्योंकि मुझे मुंहासों की दिक्कत वापस आ रही थी.

sana makbul

उस समय मेरा लिवर ठीक काम नहीं कर रहा था. काफी सारे टेस्ट हुए तो पता लगा कि मुझे ऑटोइम्यून हेपटाइटिस हुआ है. मैं रियलिटी शोज करने चली गई.

sana makbul 5ITG 1749820534268

टीम को बताया गया तो उन्होंने मेरी देखभाल की. मैं एक नॉर्मल जिंदगी जीना चाहती हूं. पर कुछ दिन अच्छे बीतते हैं तो कुछ बहुत टफ होते हैं.

sana makbulITG 1748677898553

चार साल पहले मुझे लिवर सिरोसिस के बारे में पता लगा तो मैं और परिवार दोनों ही टूट गए थे. सिरोसिस को ठीक नहीं किया जा सकता, उसके बाद ट्रांस्प्लांट ही होता है. पर मैंने भगवान पर सब छोड़ दिया.

sana makbul

जब मैं 'बिग बॉस' से बाहर आई तो काम करना चाहती थी. मुझे काम मिला भी लेकिन फिर से ये दिक्कतें शुरू हो गईं तो मुझे काम को बीच में रोकना पड़ा. 

sana makbul 3ITG 1746170807579

पर इसका मतलब ये नहीं कि मैं काम नहीं करूंगी. मेरा सपना है कि मैं एक हेल्दी लाइफ जियूंगी और लगातार काम करती रहूंगी.