18 June 2025
Credit: Sana Makbul
एक्ट्रेस सना मकबूल ने कुछ दिनों पहले ही अपना बर्थडे लंदन में दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया है. सना लिवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारी को लेकर भी सुर्खियों में आई हुई हैं.
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में सना ने अपनी इस बीमारी पर बात की. कहा- मैंने अपनी इस बीमारी के बारे में इसलि बात नहीं की क्योंकि मुझे किसी की सिम्पेथी नहीं चाहिए थी.
पर लोगों को जबसे पता लगा है, वो बातें कर रहे हैं. अगर मेरे इस बीमारी के बारे में बात करने से किसी का भला होता है तो क्यों नहीं?
साल 2020 में मुझे ये बीमारी होनी शुरू हुई थी. मेरी डर्मैटोलॉजिस्ट में कहा कि कुछ टेस्ट करवाओ क्योंकि मुझे मुंहासों की दिक्कत वापस आ रही थी.
उस समय मेरा लिवर ठीक काम नहीं कर रहा था. काफी सारे टेस्ट हुए तो पता लगा कि मुझे ऑटोइम्यून हेपटाइटिस हुआ है. मैं रियलिटी शोज करने चली गई.
टीम को बताया गया तो उन्होंने मेरी देखभाल की. मैं एक नॉर्मल जिंदगी जीना चाहती हूं. पर कुछ दिन अच्छे बीतते हैं तो कुछ बहुत टफ होते हैं.
चार साल पहले मुझे लिवर सिरोसिस के बारे में पता लगा तो मैं और परिवार दोनों ही टूट गए थे. सिरोसिस को ठीक नहीं किया जा सकता, उसके बाद ट्रांस्प्लांट ही होता है. पर मैंने भगवान पर सब छोड़ दिया.
जब मैं 'बिग बॉस' से बाहर आई तो काम करना चाहती थी. मुझे काम मिला भी लेकिन फिर से ये दिक्कतें शुरू हो गईं तो मुझे काम को बीच में रोकना पड़ा.
पर इसका मतलब ये नहीं कि मैं काम नहीं करूंगी. मेरा सपना है कि मैं एक हेल्दी लाइफ जियूंगी और लगातार काम करती रहूंगी.