Aadhaar Card: मुफ्त मिल रही है ये सर्विस, लास्ट डेट से पहले कर लें  काम

18 April 2024

Aadhaar Card : बैंक खाता खुलवाना हो या फिर नया सिम कार्ड खरीदना हो, आधार कार्ड लगभग हर जगह इस्तेमाल किया जाता है. 

जरूरी है Aadhaar Card

इसलिए जरूरी है कि हमारे आधार कार्ड की डिटेल्स अपडेट होनी चाहिए. गलत या पुरानी डिटेल्स होने पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

हो सकती है परेशानी 

आज हम आपको Aadhaar Card के बारे में एक खास जानकारी देने जा रहे है. दरअसल, इस कार्ड को मुफ्त में अपडेट करने का मौका मिल रहा है. 

मुफ्त में कराएं अपडेट 

दरअसल, आधार कार्ड की वेबसाइट (myaadhaar.uidai.gov.in/) पर जब हमने लॉगइन किया, तो डॉक्यूमेंट अपडेट की सर्विस फ्री मिल रही है. 

ऑनलाइन होगा काम 

इस पर क्लिक करके यूजर्स को लेटेस्ट आईडी प्रूफ (POI) और एड्रेस प्रूफ (POA) को सब्मिट करना होगा. यह सर्विस 14 जून 2024 तक फ्री मिलेगी.

लेटेस्ट डॉक्यूमेंट दें

आधार कार्ड की वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक, यूजर्स द्वारा अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट का एड्रेस वही होना चाहिए, जो आधार पर है. 

आधार वेबसाइट पर जाएं

अगर आपने हाल ही में Aadhaar Enrolment सेंटर या myAadhaar पोर्टल पहले ही डॉक्यूमेंट अपलोड कर दिए हैं. अपलोडिंग के बाद एक्सपटेंस का इंतजार करें. 

अगर करा चुके हैं अपडेट?

अपडेट की प्रिक्रिया रिजेक्ट होने के बाद आपको आधार कार्ड अपडेट कराने का प्रोसेस दोबारा फॉलो करना होगा और डॉक्यूमेंट दोबारा सब्मिट करने होंगे. 

रिजेक्ट होने पर दोबारा करें 

ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए यूजर्स डॉक्यूमेंट के अलावा हेड ऑफ फैमिली (HOF) का सहारा ले सकते हैं और अपनी डिटेल्स को अपडेट करा सकते हैं. 

HOF की मदद 

इसके बाद प्रोसेस में आगे बढ़ें और सभी डिटेल्स को भरते जाएं. इसके बाद प्रोसेस को कंप्लीट कर लें. इस दौरान ओटीपी आदि भी एंटर करना पड़ सकता है. ये सभी फोटो फेसबुक से ली हैं. 

प्रोसेस में आगे बढ़ें