Danish kaneria 3ITG 1745482226969

पहलगाम हमले पर PAK पीएम शरीफ को घेरा, अब कनेर‍िया ने ट्रोल की बोलती की बंद  

AT SVG latest 1

24 APR 2024 

Danish kaneria 2ITG 1745482229177

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बेहद गुस्से में हैं. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media,

0596a9cb6e 1745482781

उन्होंने इस आतंकी कृत्य पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने शाहबाज शरीफ को लताड़ा. वहीं एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट शेयर किए. 

2 56ITG 1745482913734

एक्स पर पोस्ट में उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को टैग करते हुए लिखा- अगर पाकिस्तान का पहलगाम आतंकी हमले में सच में कोई हाथ नहीं है, तो प्रधानमंत्री @CMShehbaz (शहबाज शरीफ) ने अब तक इसकी निंदा क्यों नहीं की? 

2 56ITG 1745482913734

पोस्ट 

danish kaneria aaj tak 2ITG 1745482207578

कनेर‍िया ने ल‍िखा- आपकी सेना अचानक हाई अलर्ट पर क्यों है? क्योंकि अंदर ही अंदर आप सच जानते हैं, आप दहशतगर्दों को पनाह दे रहे हैं और उन्हें बढ़ावा दे रहे हैं, आपको लानत आनी चाहिए. 

India Today Archive Danish Kaneria 280205 PBITG 1745482237584

वहीं दान‍िश ने 24 अप्रैल को इस दौरान एक ऐसे ट्रोल को जवाब दिया, ज‍िसने उनसे सोशल मीडिया पर पूछा- मुझे समझ नहीं आता कि तुम्हारी सोच कैसी है?

danish kaneria 222ITG 1745483086665

पोस्ट 

India Today Archive Indo Pak 031105 SIN 06ITG 1745482233344

इस ट्रोल ने दान‍िश से पूछा- तुमने पाकिस्तान का खाया, पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला, यहीं से नाम कमाया और अब उसी पाकिस्तान के खिलाफ बोल रहे हो? 

ce748139bc 1745482583

इस पर दान‍िश ने जवाब देते हुए लिखा- मैं पाकिस्तान या वहां की जनता के खिलाफ नहीं बोल रहा हूं. पाकिस्तान की आम जनता ने आतंकवाद का सबसे ज्यादा दर्द झेला है.

eb3adc9eab 1745482772

हमें ऐसे नेता चाहिए जो शांति के लिए खड़े हों,  न कि ऐसे जो आतंकियों को पनाह दें या मासूमों की हत्या पर चुप रहें. 

danish kaneria gettyimages 662172654 612x612ITG 1745482197423

दान‍िश यहीं नहीं रुके और कहा- मैंने एक समय पाकिस्तान की जर्सी गर्व से पहनी थी. मैदान पर अपना खून-पसीना बहाया था. 

danish Kaneria gettyimages 103185582 612x612ITG 1745482203073

लेकिन आखिर में मेरे साथ भी वही हुआ जो पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ, सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि मैं हिंदू हूं.  

68438e3562 1745482776

आतंक का समर्थन करने वालों को शर्म आनी चाहिए.  हत्यारों को बचाने वालों को भी शर्म आनी चाहिए. 

Danish Kaneria WifeITG 1745482213241

मैं सच के साथ हूं. इंसानियत के साथ हूं, और मुझे यकीन है कि पाकिस्तान की जनता भी यही चाहती है, उन्हें गुमराह मत करो, बुराई का साथ मत दो.