monalisa 2ITG 1749698802074

माला बेचकर किया गुजारा, क्या हीरोइन बन करोड़ों कमा रहीं मोनालिसा? बोलीं- अरबों में...

AT SVG latest 1

15 June 2025

Credit: Instagram

monalisa 3ITG 1749698804967

महाकुंभ में माला बेचकर सुर्खियों में आईं मोनालिसा अब स्टार बन चुकी हैं. मोनालिसा को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कई ऑफर्स मिल रहे हैं.

कितना कमाती हैं मोनालिसा?

monalisa 4ITG 1749698807875

मोनालिसा अब एक म्यूजिक एल्बम में नजर आ रही हैं. उनके गाने का वीडियो रिलीज हो चुका है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. 

monalisa 18ITG 1747642825290

मोनालिसा को कई ब्रांड एंडोर्समेंट भी मिल रहे हैं. वो फिल्म में भी नजर आने वाली हैं.

monalisa 14ITG 1747642819343

ऐसे में मोनालिसा से अब उनकी कमाई के बारे में सवाल किया गया, जिसका उन्होंने काफी अलग अंदाज में जवाब दिया. 

monalisa 16ITG 1747642822302

इंस्टेंट बॉलीवुड संग बातचीत में मोनालिसा से पूछा गया कि लोगों का कहना है कि आप अभी लाखों और करोड़ों रुपये कमा रही हो. तो इसपर आपका क्या कहना है?

monalisa 1ITG 1742542521334

कमाई के सवाल पर मोनालिसा मुस्कुराकर बोलीं- थोड़ा बहुत आ रहा है. लोगों की बात सच हो जाए तो करोड़ों-अरबों भी आ जाएंगे.

monalisa 3ITG 1749698803471

मोनालिसा का जवाब फैंस को इंप्रेस कर रहा है. फैंस का कहना है कि मोनालिसा काफी स्वीट हैं और उन्होंने काफी समझदारी से जवाब दिया है. 

monalisa 17ITG 1747642823747

बता दें कि मोनालिसा का ट्रांसफॉर्मेशन भी फैंस को इंप्रेस कर रहा है. हीरोइन बनने से पहले मोनालिसा ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट और लुक्स को पूरी तरह बदल दिया है.