बॉलीवुड में नहीं चला सिक्का, बना भोजपुरी इंडस्ट्री का शाहरुख खान, कमाई शोहरत

17 Mar 2024

Credit: Instagram

इन दिनों रवि किशन अपनी फिल्म लापता लेडीज की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. आज वो ना सिर्फ अच्छे एक्टर की लिस्ट में शुमार हैं, बल्कि राजनीति में भी पैर जमा चुके हैं.

रवि किशन का स्ट्रगल 

रवि किशन आज भले ही आलीशान लाइफ जी रहे हैं, लेकिन एक समय था जब करियर की शुरूआत में उन्हें बी-ग्रेड मूवीज में काम करना पड़ा.

ब्रूट इंडिया संग बातचीत में उन्होंने अपने करियर को लेकर बहुत सारी बातें शेयर की हैं. एक्टर ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन सफल नहीं हुए. 

रवि किशन को बॉलीवुड इंडस्ट्री से काफी उम्मीदें थीं, जो पूरी नहीं हो सकीं. उन्होंने कहा- मैं जब वहां था, तो सोच रहा था कि एक दिन मेरी जिंदगी में रोशनी होगी.

'इंडस्ट्री में तब हमारे दोस्त अक्षय कुमार की एंट्री हो चुकी थी. मैं 90 के दशक में थोड़ा लेट आया था. मुझे लगा कि मैं 6 फीट का हूं. बॉडी और आवाज अच्छी है.'

'पर इन चीजों से काम नहीं चला. मैंने धर्मेंद्र और मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्में की, लेकिन वो फ्लॉप साबित हुईं. एक दिन मैंने गुस्से में फैसला किया कि मैं अपनी इंडस्ट्री बनाऊंगा, भोजपुरी इंडस्ट्री.'

'फिर मैंने खुद को वहां का सुपरस्टार बना लिया. मुझे देश और फैंस का प्यार मिला. मुझे फिल्म के लिए 75 हजार रुपये मिले थे, जिसमें से मैंने 25 हजार एक्शन के लिए लगा दिए.'

'मैंने हिंदी सिनेमा में जो सीखा सब भोजपुरी में लगा दिया. लोगों को लगा उन्हें उनका युवा हीरो मिल गया है.' 

बॉलीवुड, भोजपुरी फिल्म के अलावा रवि किशन अब OTT पर सीरीज भी कर रहे हैं. बता दें कि उन्हें भोजपुरी सिनेमा का शाहरुख खान माना जाता है.