photo 1562 1750425107

जानिए योग के 10 नियम 

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

photo 1552 1750425106

हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस दिन पूरी दुनिया में लोग योगाभ्यास करते हैं. आइए जानते योग के नियम हैं. 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

photo 1529 1750425106

योग सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद करना चाहिए. इससे शरीर को अधिक लाभ मिलता है.

कब करें योग

photo 1545 1750425106

सुबह उठकर योग करने से इसका हमारे शरीर को सबसे ज्यादा फायदा मिलता है.

सुबह करें योग 

g39c0c3d5e 1750424998

योग से पहले वार्मअप जरूर करें. साफ-सुथरी जगह पर ही योग करना चाहिए.

वार्मअप जरूरी 

g66f009a17 1750424996

भोजन के तीन घंटे बाद ही शाम को योग करने चाहिए.  योग करने के आधे घटे बाद ही कुछ खाना चाहिए.

कर लें भोजन

PTI06 20 2 1750424885

आरामदायक और ढीले कपड़े पहनकर योग करें.

आरामदायक कपड़े

g2c2f806ee 1750424996

गर्भावस्था के दौरान किसी योग शिक्षक की देखरेख में ही योग करना चाहिए.

योग शिक्षक

PTI06 19 2 1750424884

छोटे बच्चों से मुश्किल योग आसन नहीं कराएं. 

योग आसन

PTI06 20 2 1750424884

योग करते समय धूम्रपान छोड़ दें. योग करने वाले पूरा आराम करें और नींद लें.

धूम्रपान छोड़ दें

g5f4c001b2 1750424996

योग करने वाले समय से खाना-पीना करें और पौष्टिक आहार लें.

पौष्टिक आहार लें