श्रीलंकाई क्रिकेटर ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा

24 Mar 2024

Credit: AFP/Getty/BCB

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सिलहट में खेला जा रहा है.

इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम के युवा बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस ने इतिहास रच दिया.

25 साल के कामिंदु ने श्रीलंका की पहली पारी में 164 रन बनाए. फिर उन्होंने दूसरी पारी में भी 102 रन बना दिए.

कामिंदु मेंडिस किसी टेस्ट मैच में नंबर-7 या उससे निचले क्रम पर बैटिंग करते हुए दो शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

इस मैच में कामिंदु के अलावा श्रीलंकाई कप्तान धनंजय डिसिल्वा ने भी दोनों पारियों में शतक लगाया.

धनंजय डिसिल्वा ने पहली पारी में 102 और दूसरी पारी में 108 रन बनाए. डिसिल्वा और कामिंदु मेंडिस की जोड़ी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाली तीसरी जोड़ी है.

ग्रेग और इयान चैपल की जोड़ी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाली पहली जोड़ी थी. दोनों ने साल 1974 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा किया था.

फिर साल 2014 में पाकिस्तानी खिलाड़ियों मिस्बाह उल हक और अजहर अली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों ही पारियों में शतक लगाए थे.