01 May 2025
Credit: Instagram
सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अलग कारण से छाई हुई हैं. उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काफी कुछ हो रहा है जिससे वो परेशान हैं.
कुछ महीने पहले नेहा मेलबर्न में अपने कॉन्सर्ट पर लेट पहुंची थीं जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया था. सिंगर ने शो के ऑर्गनाइज पर कॉन्सर्ट में हुई मिस-मैनेजमेंट का आरोप लगाया था.
नेहा ने ऑगनाइजर्स पर पैसे लेकर भाग जाने वाली बात भी कही थी. उनके सपोर्ट में भाई टोनी कक्कड़ और पति रोहनप्रीत सिंह भी आगे आए थे. दोनों का कहना था कि लोगों ने सिंगर की बातें सुने बिना उन्हें जल्दी जज किया था.
लेकिन फिर शो के ऑर्गनाइजर विक्रम सिंह रंधावा ने सिद्धार्थ कन्नन के इंटरव्यू में बताया कि नेहा झूठ बोल रही थीं. उन्होंने कहा था कि सिंगर को कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने में परेशानी हुई क्योंकि उन्हें 700 लोगों की भीड़ कम लग रही थी.
ऑर्गनाइजर्स के इस बयान के बाद, सोशल मीडिया पर नेहा को काफी टारगेट किया गया. अब सिंगर ने इंस्टाग्राम पर फिर कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने ऑर्गनाइजर्स के बयानों का सीधा जवाब है.
नेहा ने अपने भाई टोनी कक्कड़ का गाना गाते हुए वीडियो पोस्ट किया है. गाने में सिंगर बोलते हैं, 'ये चेहरे पर चेहरा लगा लेते हैं, ये दुश्मन को तेरे वफा देते हैं. ये तेरे हैं अपने परायों से बदतर, ये तेरे गमों का मजा लेते हैं.'
snapins-ai_3621976111529005251
snapins-ai_3621976111529005251
नेहा ने इस गाने का असली मतलब भी बताया, 'तेरे गिरने के पीछे तेरा कोई अपना होगा, ये जानकर भी रिश्ता तुझको रखना होगा'. सिंगर ने अपने भाई के इस गाने को सच्चाई बताते हुए लिखा, 'मैं इस गाने को टोनी कक्कड़ जॉनर कहूंगी.'
बता दें, मेलबर्न कॉन्सर्ट कॉन्ट्रोवर्सी के बाद नेहा कक्कड़ की बहन सोनू कक्कड़ ने अपनी बहन और भाई टोनी कक्कड़ संग रिश्ता तोड़ दिया था. उन्होंने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया पर फैंस को दी थी.