neha 6ITG 1742875048175

नेहा कक्कड़ की पकड़ी गई चोरी तो बोलीं- तेरे ग‍िरने के पीछे अपना होगा...

AT SVG latest 1

01 May 2025

Credit: Instagram

neha 4ITG 1742875042365

सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अलग कारण से छाई हुई हैं. उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काफी कुछ हो रहा है जिससे वो परेशान हैं.

नेहा कक्कड़ ने सुनाया सच?

neha 2ITG 1742875038284

कुछ महीने पहले नेहा मेलबर्न में अपने कॉन्सर्ट पर लेट पहुंची थीं जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया था. सिंगर ने शो के ऑर्गनाइज पर कॉन्सर्ट में हुई मिस-मैनेजमेंट का आरोप लगाया था.

NEHA SONU 1ITG 1744692916898

नेहा ने ऑगनाइजर्स पर पैसे लेकर भाग जाने वाली बात भी कही थी. उनके सपोर्ट में भाई टोनी कक्कड़ और पति रोहनप्रीत सिंह भी आगे आए थे. दोनों का कहना था कि लोगों ने सिंगर की बातें सुने बिना उन्हें जल्दी जज किया था.

neha kakkarITG 1744798739560

लेकिन फिर शो के ऑर्गनाइजर विक्रम सिंह रंधावा ने सिद्धार्थ कन्नन के इंटरव्यू में बताया कि नेहा झूठ बोल रही थीं. उन्होंने कहा था कि सिंगर को कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने में परेशानी हुई क्योंकि उन्हें 700 लोगों की भीड़ कम लग रही थी.

Neha Kakkar 2ITG 1743406403061

ऑर्गनाइजर्स के इस बयान के बाद, सोशल मीडिया पर नेहा को काफी टारगेट किया गया. अब सिंगर ने इंस्टाग्राम पर फिर कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने ऑर्गनाइजर्स के बयानों का सीधा जवाब है.

नेहा ने अपने भाई टोनी कक्कड़ का गाना गाते हुए वीडियो पोस्ट किया है. गाने में सिंगर बोलते हैं, 'ये चेहरे पर चेहरा लगा लेते हैं, ये दुश्मन को तेरे वफा देते हैं. ये तेरे हैं अपने परायों से बदतर, ये तेरे गमों का मजा लेते हैं.'

snapins-ai_3621976111529005251

snapins-ai_3621976111529005251

Neha Kakkar 4ITG 1743406407073

नेहा ने इस गाने का असली मतलब भी बताया, 'तेरे गिरने के पीछे तेरा कोई अपना होगा, ये जानकर भी रिश्ता तुझको रखना होगा'. सिंगर ने अपने भाई के इस गाने को सच्चाई बताते हुए लिखा, 'मैं इस गाने को टोनी कक्कड़ जॉनर कहूंगी.'

sonu neha tonyITG 1744464438703

बता दें, मेलबर्न कॉन्सर्ट कॉन्ट्रोवर्सी के बाद नेहा कक्कड़ की बहन सोनू कक्कड़ ने अपनी बहन और भाई टोनी कक्कड़ संग रिश्ता तोड़ दिया था. उन्होंने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया पर फैंस को दी थी.