tulsi pooja 9ITG 1747901527005

वास्तु टिप्स:  इस दिन लगाएं घर में तुलसी का पौधा, दूर हो जाएगी कंगाली

AT SVG latest 1

2 June 2025

aajtak.in

tulsi pooja 5ITG 1747034831727

हिंदू धर्म के अनुसार, तुलसी में लक्ष्मीनारायण का वास माना जाता है. इसी कारण तुलसी को घर के आंगन में स्थापित किया जाता है.

vishnu poojaITG 1748424575490

तुलसी का पौधा बुध का प्रतिनिधित्व करता है, जो भगवान कृष्ण का एक स्वरूप भी माना गया है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, श्रीकृष्ण को तुलसी सर्वाधिक प्रिय है.

tulsi pooja7ITG 1747035120741

ऐसी मान्यता है कि यदि तुलसी के पौधे को वास्तु के अनुसार सही दिशा में रखा जाए तो घर में सदैव खुशहाली बनी रहती है.

tulsi990354204 612x612 1ITG 1745666821125

उसी प्रकार तुलसी के पौधे को सही दिन लगाने की सलाह भी दी जाती है. मान्यता है कि तुलसी को कुछ विशेष दिनों में ही लगाना चाहिए.

tulsi pooja 4ITG 1747034660565

वास्तु के अनुसार, तुलसी का पौधा घर में गुरुवार के दिन लगाना सबसे ज्यादा शुभ होता है. कहते हैं कि गुरुवार का दिन भगवान विष्णु का दिन है.

Lord Vishnu 2025 05 20 at 124239 PMITG 1747725192682

गुरुवार के दिन अगर घर में तुलसी का पौधा स्थापित किया जाए तो भगवान विष्णु की कृपा सदैव बनी रहती है.

tulsi pooja 1ITG 1744793022769

हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक का महीना तुलसी के पौधे को लगाने के लिए सबसे ज्यादा अच्छा होता है. क्योंकि इस पूरे महीने में मां तुलसी की पूजा की जाती है.

tulsi ka podhaITG 1748751557581

वास्तु के मुताबिक, तुलसी का पौधा रविवार के दिन नहीं लगाना चाहिए और न छूना चाहिए.

किस दिन न लगाएं तुलसी का पौधा

tulsi mistakesITG 1745668359899

वहीं, नियमित रूप से तुलसी को जल भी देना चाहिए लेकिन, रविवार और एकादशी वाले तुलसी को जल नहीं देना चाहिए. यह बेहद अशुभ माना जाता है.