Money 2025 New photoITG 1749556286750

घर की दीवारों पर लगाएं ये शुभ चीज, कभी होगी पैसों की कमी

AT SVG latest 1

23 June 2025

aajtak.in

vastu 2025 05 18 at 105956 AMITG 1747546270886

सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है. माना जाता है कि वास्तु के नियमों का पालन करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.

money 6ITG 1747377701567

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कुछ बदलाव करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है और धन का आगमन होता है.

houseITG 1746166972015

मान्यता है कि घर में कुछ खास प्रकार की तस्वीरें लगाना बेहद शुभ होता है. ऐसा करने से परिवार के सदस्यों के जीवन की परेशानियां दूर होने लगती है और जीवन सुखमय रहता है.

money 4ITG 1747377648966

ऐसे में आइए जानते हैं कि घर में किन तस्वीरों को लगाने से जातक सुख-समृद्धि के मार्ग खोल सकता है.

nature sceneryITG 1750662756449

शास्त्रों के अनुसार, घर में पहाड़, झरने या पेड़-पौधों की तस्वीर लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. इस तरह की तस्वीरें  बेहद शुभ मानी जाती हैं.

शुभ होती हैं ये तस्वीरें

swanITG 1750662687191

साथ ही आप पशु-पक्षियों की तस्वीर भी लगा सकते हैं. माना गया है कि हंस शांति और समृद्धि का प्रतीक होता है. ऐसे में घर में हंस की तस्वीर लगाने से जातक को धन लाभ हो सकता है.

horse 1ITG 1750662614752

वास्तु शास्त्र में  दौड़ते हुए घोड़ें की तस्वीर लगाना बेहद शुभ मानी जाती है. इस तस्वीर को लगाने के लिए दक्षिण दिशा को सबसे उत्तम दिशा माना गया है.

दौड़ते हुए घोड़े

money getty 9ITG 1749214086715

घर में  दौड़ते हुए घोड़ें की तस्वीर लगाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और बरकत रहती है.

lakshmi ganeshaITG 1747831500396

वास्तु की दृष्टि घर में देवी-देवताओं बेहद शुभ मानी जाती. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सकारात्मकता और सुख-समृद्धि आती है.

देवी-देवताओं की तस्वीर