WhatsApp Image 2025 06 12 at 24109 PM 1ITG 1749723161823

कैसे हुआ अहमदाबाद विमान हादसा... देखें वीडियो और तस्वीरें

AT SVG latest 1

12 June 2025

ahemdabad plane crash 6ITG 1749723156827

अहमदाबाद से एक गंभीर विमान हादसे की खबर सामने आई है. सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एयर इंडिया का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

जैसे ही विमान ने रनवे छोड़ा, कुछ ही क्षणों में तेज आवाज के साथ एक इमारत पर गिर गया, और देखते ही देखते चारों ओर घना काला धुआं फैल गया.

uWV-yqbrOUXenY-kITG-1749723120996

uWV-yqbrOUXenY-kITG-1749723120996

हादसे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें विमान से निकलती आग की लपटें और धुआं साफ देखा जा सकता है.

हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू की गईं.

बताया जा रहा है कि यह विमान 'बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर' था, जो करीब 11 साल पुराना था और अहमदाबाद से किसी अंतरराष्ट्रीय रूट पर रवाना होने वाला था.

हादसा कितना भीषण था, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि क्रैश साइट के आसपास कई किलोमीटर तक धुएं का गुबार फैल गया.

फिलहाल राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है. पुलिस, एयरपोर्ट अथॉरिटी और अन्य एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं.