Lung Cancer

तेजी से बढ़ रहा फेफड़ों का कैंसर, क्या होता है ये?

29 jan 2025

Credit: AI

image
image 17ITG 1738147956939

फेफड़ों का कैंसर अब दुनिया भर में पुरुषों और महिलाओं दोनों की मौत की सबसे बड़ी वजह बन चुका है. 

Credit: AI

image 18ITG 1738147954921

पहले इसे सिर्फ धूम्रपान, जहरीले केमिकल्स और आनुवंशिक कारणों से जोड़कर देखा जाता था, लेकिन अब वायु प्रदूषण भी एक बड़ी वजह बन गया है. 

Credit: AI

image 21ITG 1738147948913

हवा में मौजूद PM2.5 जैसे सूक्ष्म कण फेफड़ों में गहराई तक घुसकर स्थायी नुकसान पहुंचाते हैं और कैंसर का खतरा बढ़ा देते हैं. 

Credit: AI

गाड़ियों से निकलने वाला धुआं, फैक्ट्रियों का कचरा और फॉसिल फ्यूल का जलना, ये सब मिलकर हवा को ज़हरीला बना रहे हैं, जिसे अब "नई सिगरेट" कहा जा रहा है.

Credit: AI

सबसे चिंता की बात यह है कि अब धूम्रपान न करने वाले लोग भी फेफड़ों के कैंसर के शिकार हो रहे हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि वे प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं. 

Credit: AI

यह प्रदूषित हवा न सिर्फ फेफड़ों में जलन और सूजन पैदा कर रही है, बल्कि ब्रोंकाइटिस और निमोनिया जैसी गंभीर बीमारियों को भी बढ़ावा दे रही है.

Credit: AI

भारत में बढ़ता वायु प्रदूषण अब इस कदर खतरनाक हो गया है कि बिना धूम्रपान किए भी लोग फेफड़ों के कैंसर का शिकार हो रहे हैं इनपुट: डॉ प्रभु प्रसाद एनसी, हेड, इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी मणिपाल अस्पताल, गोवा

Credit: AI