'बंगले में अकेले रहते हैं गोव‍िंदा, कभी सुनीता को नहीं देखा', डायरेक्टर ने बताया सच

2 APR 2025

Credit: Instagram

गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों ने सुर्खियां बटोरी. हालांकि सभी अटकलों को खारिज कर कहा गया कि उनका तलाक नहीं हो रहा है.

हो चुका है तलाक?

परिवार ने कहा कि तलाक की बातें 6 महीने पुरानी हैं, अब कपल के बीच सब ठीक है. दोनों साथ हैं. लेकिन बावजूद इस क्लेरिफिकेशन के अब भी दोनों अलग-अलग ही स्पॉट होते हैं. 

इस बारे में गोविंदा के करीबी एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा ने फिल्मी मंत्रा से बात की और बताया कि उनका तलाक सच में हुआ है कि नहीं. उन्होंने गोलीकांड पर भी बात की.

टीनू बोले- मैं तो जब भी चीची भैया को मिलने गया हूं, उनको घर पर अकेला ही देखा है. हम लोग तो परिवार जैसे हैं. 

बहुत करीबी हैं हम, मैं जब भी घर पर गया हूं उनको अकेला ही देखा है. वो साथ में ही हैं, लेकिन वो घर पर अक्सर अकेले ही रहते हैं. 

ये अब की नहीं बहुत पहले की बात है, क्योंकि मैं जब भी घर पर गया हूं उनको अकेला ही बंगले पर देखा है. सुनीता जी को कभी नहीं देखा. 

मुझे तो ये भी पता चला कि जो गोली चली थी, वो अंदर की ही कोई खिचड़ी पकी हुई थी. साफ करते-करते कुछ हो गया होगा आपस में. 

बता दें, सुनीता ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि वो लंबे समय से गोविंदा से अलग एक घर में रहती हैं. इसके बाद से ही तलाक के कयास लगाए जाने लगे थे. 

हाल ही में सुनीता अपने बेटे यशवर्धन के साथ स्पॉट हुई थीं, जहां गोविंदा के बारे में किया सवाल वो इग्नोर कर गई थीं. उनके इस बिहेवियर ने तलाक की अफवाहों को फिर हवा दे दी.