'मंदिर के लिए दान नहीं दे सकती, राजनीति से लगता है डर', विद्या बालन का किस ओर इशारा?

25 APRIL 2024

Credit: Instagram

विद्या ने मंदिर निर्माण में डोनेशन देने से दूरी बनाकर रखती हैं. अपना डर जताते हुए एक्ट्रेस ने इसकी स्ट्रॉन्ग वजह बताई है. 

विद्या को लगा डर

विद्या ने अनफिल्टर्ड बाय समधीश को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर कोई उनसे मंदिर बनाने के लिए डोनेशन मांगेगा तो वो नहीं देंगी. 

विद्या ने आगे कहा- आप अस्पताल, शौचालय या स्कूल बनवाने के लिए दान मांगेंगे तो मैं दे सकती हूं. लेकिन मंदिर बनाने के लिए डोनेशन नहीं दूंगी. 

मैं किसी भी धार्मिक स्थल को बनाने में सहयोग नहीं देना चाहती. मैं रोज पूजा करती हूं, भगवान में भी मानती हूं. लेकिन यहां अब साथ नहीं दे सकती. 

मुझे राजनीति से डर लगता है. अगर मुझ पर बैन लगा दिया जाए तो क्या होगा? शुक्र है कि मेरे साथ अब तक ऐसा नहीं हुआ है.

लेकिन अब एक्टर्स राजनीति के बारे में बात करने से कतराते हैं क्योंकि आप नहीं जानते कि कौन कब नाराज हो जाए. 

खासकर तब जब किसी की फिल्म की रिलीज होने को हो, तब उस पर लगे 200 लोगों का काम दांव पर होता है, इसलिए मैं सिर्फ इतना कहती हूं कि मुझे राजनीति से दूर रखें.

विद्या ऐसा होने की अपनी वजह बताई और कहा- ऐसा सोशल मीडिया की वजह से हो रहा है, लोग हर बात पर बुरा मान जाते हैं.

वे उन मामलों पर भी अपना इनपुट देते हैं जिनके बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं होती. इसलिए बेहतर होगा कि आप अपना मुंह बंद कर लें और काम करते रहें.

बता दें, विद्या बालन अक्सर डोनेशन करती रहती हैं. उन्होंने कोरोना काल में हजारों PPE Kits डोनेट किए थे. वहीं शौचालय बनवाने के लिए भी लाखों दान दे चुकी हैं. 

विद्या बालन की हाल ही में दो और दो प्यार फिल्म रिलीज हुई है. इसमें उनके साथ प्रतीक गांधी और इलियाना डिक्रूज भी हैं.