दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी, फॉलो करें ये रूट्स

13 fEB 2024

किसान एक बार फिर दिल्ली की तरफ आगे बढ़ रहे हैं, जिसके चलते सीमाओं को सील कर दिया गया है. इसके चलते दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है.

दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक ट्वीट जारी कर बताया कि 13 फरवरी से शुरू हो रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है.

कमर्शियल वाहनों के लिए ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन को 12 फरवरी से ही लागू कर दिया गया था.

यात्रियों को एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से सलाह दी गई है कि टर्मिनल 1 पर जाने के लिए मेट्रो की मेजेंटा लाइन और टर्मिनल 3 पर जाने के लिए एयरपोर्ट मेट्रो से यात्रा करें.

वहीं एनएच-44 से सोनीपत, करनाल, पानीपत की तरफ जाने वाली अंतरराज्यीय बसों को ISBT से मजनू का टीला, सिग्नेचर ब्रिज, खजूरी चौक, लोनी बॉर्डर और खेकड़ा होते हुए KMP जाने की सलाह दी गई है.

दिल्ली पुलिस ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए राजधानी की तीन सीमाओं पर प्रतिबंध लगाए हैं और यात्रियों को सावधानी बरतनें की सलाह दी है.