ibrahim ali khan 15ITG 1738826062341

काजोल-पृथ्वीराज संग काम करने में घबराए थे इब्राहिम, सेट पर पहले दिन हुआ ये हाल

AT SVG latest 1

1 May 2025

Credit: Instagram

ibrahim ali khan 1ITG 1739946276425

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने कुछ समय पहले 'नादानियां' फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.

सेट पर घबराए इब्राहिम

ibrahim 12ITG 1742038925577

फिल्म के लिए उन्हें काफी टारगेट किया गया था. लेकिन अब इब्राहिम उस समय से आगे निकल चुके हैं. वो अब अपनी अगली फिल्म की तैयारी में लगे हुए हैं जिसमें वो काजोल और साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ नजर आएंगे.

kajol ibrahim prithviraj

हाल ही में इब्राहिम ने एक इंटरव्यू में अपनी अगली फिल्म 'सरजमीन' पर बात करते हुए एक किस्सा सुनाया है. उन्होंने बताया है कि 'नादानियां' से पहले, वो काजोल और पृथ्वीराज की फिल्म पर काम कर रहे थे.

ibrahim 8ITG 1742038917585

हालांकि इस दौरान इब्राहिम फिल्म के सेट पर पहले दिन दो बड़े स्टार्स के साथ काम करने के लिए काफी घबराए हुए थे. 'न्यूज 18' संग खास बातचीत में एक्टर ने बताया, 'जिस फिल्म के सेट पर मेरा पहला दिन था वो अभी तक रिलीज नहीं हुई है.'

kajol prithviraj

'मेरी फिल्म दो शानदार एक्टर्स काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ है. पृथ्वीराज सर के साथ काम करना जिंदगी बदल जाने जैसा था. वो बहुत कूल और शानदार इंसान हैं. इसी दौरान मुझे साउथ इंडस्ट्री से भी काफी प्यार हुआ था.'

ibrahim 11ITG 1742038923577

इब्राहिम ने आगे साउथ इंडस्ट्री की जमकर तारीफ भी की. उनका कहना है कि वो एक बार साउथ की फिल्म में काम करना चाहते हैं. एक्टर ने अपनी बातों में पृथ्वीराज सुकुमारन के काम की भी खूब सराहना की.

ibrahim 6ITG 1742038913565

अंत में इब्राहिम का ये भी कहना था कि वो अपनी फिल्म के सेट पर पहले दिन काफी घबराए हुए थे. एक्टर ने बताया, 'मैंने पृथ्वीराज सर को देखकर काफी कुछ सीखा है. काजोल एक शानदार एक्ट्रेस हैं.'

ibrahim ali khan 2ITG 1738391664849

'लेकिन दोनों के साथ काम करना और वो भी फिल्म के सेट पर पहले दिन? वो मेरे लिए काफी मुश्किल और घबराहट पैदा करने वाला था.' इब्राहिम की फिल्म 'सरजमीन' का अभी तक कोई ऑफिशियल पोस्टर रिलीज नहीं हुआ है.

karanjohar 483746303 18496878946048271 7791244271155307365 nITG 1741749386862

हालांकि साल 2024 में फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने इस फिल्म की कास्ट को अलग तरीके से अनाउंस किया था. इब्राहिम की 'सरजमीन' को बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी डायरेक्ट कर रहे हैं.