आबादी वाले इलाकों तक पहुंची आग, देखें उत्तराखंड के धधकते जंगलों के Videos

03 May 2024

उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग थमने का नाम नहीं ले रही है. फॉरेस्ट फायर की लपटें अब उत्तरकाशी जिले में भी देखने को मिलने लगी हैं.

Forest Fire

गुरुवार रात को जिला मुख्यालय से लगे ज्ञानसू क्षेत्र के ऊपर वन क्षेत्र में भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गईं.

Forest Fire

आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था कि वन महकमे के कर्मचारी और एसडीआरएफ के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

Forest Fire

आग को आबादी वाले इलाके में आने से रोकने में टीम ने सफलता हासिल की लेकिन जंगलों की ओर बढ़ती आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

Forest Fire

हालांकि पौड़ी देवप्रयाग मोटरमार्ग पर द्वारीधार समेत खंडाह श्रीनगर के जंगलों लगी आग फैलते हुए सड़कों और आवासीय बस्तियों की तरफ जाने लगी है.

Forest Fire

इससे सड़कों पर आवाजाही करने वाले लोगों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि जिस तरह से जंगल धू धू कर जल रहे हैं उससे पत्थर भी गिर रहे हैं.

Forest Fire

खंडाह के पास जंगलो में लगी आग आवासीय बस्तियों की तरफ बढ़ने लगी है. ग्रामीणों ने घरों से निकलकर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए हैं.

Forest Fire

अगर आग तेजी से बढ़ती रही तो उनके घरों को भी नुकसान पहुंच सकता है.

Forest Fire