WhatsApp Image 2025-06-11 at 00.49.50_9730ad88

सफेद बालों को काला करने के लिए खाएं ये 7 फल

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

g2969ff374 1749583128

आजकल कम उम्र में ही लोगों के बाल झड़ने और सफेद होने लगते हैं. बालों के झड़ने और सफेद होने के पीछे की मुख्य वजह गलत खानपान, तनाव और नींद की कमी है.

ged5d59e62 1749583128

हम आपको ऐसे सात फलों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें खाकर अपने बालों को झड़ने और सफेद होने से बचा सकते हैं.

photo 1676 1749583512

आंवला में विटामिन सी काफी पाया जाता है, जो बालों को बेहतर बनाता है. रोज सुबह खाली पेट आंवला खाने या इसका जूस पीने से बालों का झड़ना बंद हो जाता है. 

photo 1541 1749583591

अनार खाने से शरीर को आयरन सहित कई तरह के पोषक तत्व मिलते हैं. रोज अनार खाने से बाल समय से पहले सफेद नहीं होंगे. बालों का झड़ना भी बंद हो जाएगा.

photo 1689 1749583650

यदि आपके बाल टूट रहे हैं और सफेद हो रहे हैं तो अमरूद खाना शुरू कर दीजिए. बालों से संबंधित परेशानियां दूर हो जाएंगी.

photo 1623 1749583723

यदि आपके बाल टूट रहे हैं और समय से पहले सफेद हो रहे हैं तो पपीता खाना शुरू कर दीजिए. पपीता के कई एंजाइम्स होते हैं जो बालों के लिए जरूरी होते हैं.

photo 1528 1749583826

यदि आपके बाल टूट रहे हैं और समय से पहले सफेद हो रहे हैं तो रोज केला खाना शुरू कर दीजिए. केला में मौजूद मैग्नीशियम और बायोटिन बालों के लिए फायदेमंद होते हैं.

g40ab1b5da 1749583892

गर्मी के दिनों में बालों को हेल्दी रखना है तो नारियल पानी पीना शुरू कर दीजिए.   

g2776dcb64 1749583940

यदि आपके बाल टूट रहे हैं और समय से पहले सफेद हो रहे हैं तो रोज एक सेब खाना शुरू कर दीजिए. सेब में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं.