19 Mar 2025
Credit: Instagram
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या संग तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक बेटे संग अपनी जिंदगी जी रही हैं.
तलाक के बाद भी नताशा ने खुद को टूटने नहीं दिया. सोशल मीडिया पर वो काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अक्सर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करती हैं.
natasa stankovic___1738730072_3561047442292131492_302835526ITG-1738749791144
natasa stankovic___1738730072_3561047442292131492_302835526ITG-1738749791144
अब नताशा ने एक बार फिर अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक क्रिप्टिक और मोटिवेशनल पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लोगों से मुश्किल वक्त में ईश्वर पर भरोसा रखने की अपील की है.
पोस्ट में नताशा फुल स्वैग में ड्राइव करती नजर आ रही हैं. दुनिया से बेखबर वो अपनी लाइफ को एन्जॉय करती दिखाई दीं.
Snapinstapp_video_AQM0eWPuB7fEcNTE9TLgwZmTMG6_xLxEtK0oHGCrnoGk2VviSziGez-XzJRJukE06gp76YXVGEcV6OqQLRcoqW_M69vx2IKDqw5NfAQITG-1742359339918
Snapinstapp_video_AQM0eWPuB7fEcNTE9TLgwZmTMG6_xLxEtK0oHGCrnoGk2VviSziGez-XzJRJukE06gp76YXVGEcV6OqQLRcoqW_M69vx2IKDqw5NfAQITG-1742359339918
नताशा ने कैप्शन में लिखा-अपने दिमाग में बैठे शैतान (या इंसान के रूप में) को झूठ मत बोलने दो. उसे आप पर सवाल मत उठाने दो.
आप एक शानदार इंसान हैं, जिसे भगवान ने इस दुनिया में किसी मकसद से भेजा है. उस पर भरोसा रखें और विश्वास रखें कि भगवान आपसे प्यार करते हैं. विश्वास बनाए रखिए.
इस बात का ध्यान रखें कि आप प्यार से बोलें. पॉजिटिव बातें करें. शैतान आपको छू भी नहीं पाएगा.
नताशा की पोस्ट ने फैंस को हैरान कर दिया है. कुछ लोगों का मानना है कि नताशा ने एक्स हसबैंड हार्दिक पंड्या पर इनडायरेक्टली निशाना साधा है. हालांकि, सच क्या है ये तो वहीं बता सकती हैं.
बता दें कि नताशा और हार्दिक ने डेटिंग के बाद 2020 में सादगी से शादी रचाई थी. इसके बाद उन्होंने फरवरी 2023 में दोबारा से धूमधाम से शादी की थी.
इस शादी से दोनों का एक बेटा भी है. लेकिन अफसोस उनका रिश्ता लंबा चला नहीं. जुलाई 2024 में दोनों ने तलाक का ऐलान करके हर किसी को हैरान कर दिया था.