arbaaz khan sshura khan 13ITG 1744780439671

57 की उम्र में पापा बनने वाले हैं अरबाज, प्रेग्नेंट हैं पत्नी शूरा? वायरल हुआ वीडियो

AT SVG latest 1

16 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

arbaaz khan sshura khan 12ITG 1744780437698

एक्टर-डायरेक्टर अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान सुर्खियों में बने हुए हैं. खबर है कि दोनों जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं.

पिता बनेंगे अरबाज?

sshura khan arbaaz khan 2ITG 1744780769582

57 साल के अरबाज खान ने 32 साल की शूरा खान से 24 दिसंबर 2023 को प्राइवेट सेरेमनी में निकाह किया था. अब खबर है कि शूरा प्रेग्नेंट हैं.

हाल ही में दोनों को मुंबई की एक मैटरनिटी क्लिनिक जाते हुए देखा गया था. अरबाज आगे चल रहे थे और शूरा उनके पीछे-पीछे थीं. 

arbaaz khan sshura khan 3ITG-1744780412039

arbaaz khan sshura khan 3ITG-1744780412039

arbaaz khan sshura khan 7ITG 1744780427650

दोनों को देखकर लग रहा था कि वो नहीं चाहते कोई उन्हें क्लिनिक जाते हुए देखे. हाथों में हाथ डाले कपल क्लिनिक में घुसे और उनके जल्द पेरेंट्स बनने की खबरें आने लगीं.

arbaaz khanITG 1744780771267

इसी के बाद से खबरें आने लगी कि शूरा प्रेग्नेंट हैं. हालांकि कपल ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है. दूसरी तरफ अरबाज और शूरा की प्राइवसी में पैपराजी के दखल देने से फैंस नाराज हो गए हैं.

arbaaz khan sshura khan 11ITG 1744780435762

यूजर्स का कहना है कि दोनों जब चाहेंगे तब प्रेग्नेंसी और बेबी के आने की खबर का खुलासा खुद कर देंगे. उनका यूं वीडियो बनाना सही बात नहीं है.

arbaaz khan sshura khan 4ITG 1744780421700

अरबाज़ खान पहले से ही एक बेटे के पिता है. उन्होंने एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से 1998 में शादी की थी. 2017 में दोनों का तलाक हुआ. दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम अरहान खान है.