16 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्टर-डायरेक्टर अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान सुर्खियों में बने हुए हैं. खबर है कि दोनों जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं.
57 साल के अरबाज खान ने 32 साल की शूरा खान से 24 दिसंबर 2023 को प्राइवेट सेरेमनी में निकाह किया था. अब खबर है कि शूरा प्रेग्नेंट हैं.
हाल ही में दोनों को मुंबई की एक मैटरनिटी क्लिनिक जाते हुए देखा गया था. अरबाज आगे चल रहे थे और शूरा उनके पीछे-पीछे थीं.
arbaaz khan sshura khan 3ITG-1744780412039
arbaaz khan sshura khan 3ITG-1744780412039
दोनों को देखकर लग रहा था कि वो नहीं चाहते कोई उन्हें क्लिनिक जाते हुए देखे. हाथों में हाथ डाले कपल क्लिनिक में घुसे और उनके जल्द पेरेंट्स बनने की खबरें आने लगीं.
इसी के बाद से खबरें आने लगी कि शूरा प्रेग्नेंट हैं. हालांकि कपल ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है. दूसरी तरफ अरबाज और शूरा की प्राइवसी में पैपराजी के दखल देने से फैंस नाराज हो गए हैं.
यूजर्स का कहना है कि दोनों जब चाहेंगे तब प्रेग्नेंसी और बेबी के आने की खबर का खुलासा खुद कर देंगे. उनका यूं वीडियो बनाना सही बात नहीं है.
अरबाज़ खान पहले से ही एक बेटे के पिता है. उन्होंने एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से 1998 में शादी की थी. 2017 में दोनों का तलाक हुआ. दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम अरहान खान है.