langda mango 8ITG 1749705719581

मिलावट वाले आम कैसे पहचानें? जानिए ये तरीके

23 June 2025

By: KisanTak.in

Kisan Tak
mango 11ITG 1745576039459

अगर आम का रंग जरूरत से ज्यादा पीला या नारंगी है और वह चमक रहा है, तो उसमें केमिकल जैसे कैल्शियम कार्बाइड का इस्तेमाल हो सकता है

Credit: pinterest

रंग बहुत चमकीला

mango 9ITG 1745576035118

प्राकृतिक रूप से पके आमों का रंग थोड़ा धब्बेदार होता है, कहीं पीला, कहीं हरा. एकदम समान रंग वाले आम संदेहास्पद होते हैं

Credit: pinterest

एकसमान रंग नहीं होता

langda mango 1ITG 1749705709209

असली आम से मीठी और ताजी खुशबू आती है. अगर आम से केमिकल जैसी तीखी या अजीब गंध आ रही है, तो वह नकली हो सकता है

Credit: pinterest

गंध का ध्यान दें

अगर छिलके पर सफेद पाउडर या धूल जैसा कुछ दिख रहा है, तो यह कैल्शियम कार्बाइड का संकेत हो सकता है

Credit: pinterest

छिलका देखें

केमिकल से पके आम बाहर से पीले दिखते हैं लेकिन अंदर से कच्चे और सख्त होते हैं. हल्के दबाने पर अगर आम सख्त लगे तो सावधान रहें

Credit: pinterest

सख्त आम से बचें

नकली पके आम स्वाद में फीके, कसैले या खट्टे हो सकते हैं. असली आम मीठे, रसीले और मुलायम होते हैं

Credit: pinterest

रस और स्वाद में फर्क

आम को पानी में डालें. अगर वह जल्दी ऊपर तैर जाए और रंग निकलने लगे, तो समझिए मिलावट की संभावना है

Credit: pinterest

पानी में डालकर जांचें

असली आम के अंदर का गूदा हल्का पीला और रेशेदार होता है. नकली आमों में गूदा रंग में असामान्य या एकदम हल्का सफेद हो सकता है

Credit: pinterest

कटने पर रंग देखिए

सड़क किनारे या अनजान जगह से खरीदे गए सस्ते आमों में मिलावट की आशंका ज्यादा होती है. आम हमेशा भरोसेमंद जगह से खरीदें

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

किसान या भरोसेमंद विक्रेता