ruhaanika 10ITG 1746794858437

लंबे बाल-चेहरे पर मासूमियत, इतनी बड़ी हो गई 'ये है मोहब्बतें' की रूही, फैन्स हैरान

AT SVG latest 1

9 May 2025

Credit: Ruhaanika Dhawan

ruhaanika 5ITG 1746794802493

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में रूही का किरदार निभाने वालीं रुहानिका धवन बड़ी हो चुकी हैं. 6 साल चले इस शो के हर किरदार ने दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई. 

रुहानिका हो गईं इतनी बड़ी

ruhaanika 3ITG 1746794799528

खासकर इशी मां और रूही ने. इशी मां का रोल एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने अदा किया था. दोनों मां-बेटी की जोड़ी देख हर कोई इमोशनल होता नजर आता था. 

ruhaanika 6ITG 1746794803955

रूही उर्फ रुहानिका धवन पहले से बड़ी हो गई हैं. लुक में भी वो काफी बदली-बदली नजर आती हैं. फैन्स इनके अंदाज को देख हैरान होते हैं.

ruhaanika 7ITG 1746794805342

हाल ही में रुहानिका ने बताया कि किस तरह लोग उन्हें ये बोलकर ट्रोल करते हैं कि आखिर वो कितनी बड़ी हो गई हैं. रुहानिका ने कहा- लोग मुझे देखकर शॉक हो जाते हैं. 

ruhaanika 8ITG 1746794806668

कहते हैं कि मैं कितनी बड़ी हो गई हूं. अरे मैं बड़ी तो होऊंगी ही न. छोटी ही थोड़ी न रहूंगी. लुक भी बदलेगा मेरा, बॉडी भी बदलेगी. 

ruhaanika 9ITG 1746794808046

रुहानिका की तस्वीरों पर अगर एक नजर डालें तो एक्ट्रेस अब भी लंबे बालों में ही नजर आती हैं. चेहरे पर मायूमियत भी उसी तरह है जो शो के दौरान हुआ करती थी. 

ruhaanika 1ITG 1746794809428

फैन्स, रुहानिका की फोटोज पर लगातार कॉमेंट कर रहे हैं. उनसे पूछ रहे हैं कि आखिर वो कब फिर से पर्दे पर दिखाई देंगी.