Pixabay gold 3184582 1920ITG 1741318526146

घर की दक्षिण दिशा में रख दें ये 3 शुभ चीजें, खूब बढ़ेगी धन-दौलत

AT SVG latest 1

28 Mar 2025

By- Aajtak.in

home entrance 675ITG 1735227015343

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की अलग-अलग दिशाओं में कुछ चीजों को रखना काफी शुभ माना जाता है.

AC in HomeITG 1742705085610

खासतौर पर घर की दक्षिण दिशा में इन चीजों को रखना काफी ज्यादा अच्छा माना गया है.

broom 6ITG 1740462924971

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दक्षिण दिशा में कूड़ा साफ करने वाली झाड़ू को रखना काफी शुभ होता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण दिशा में झाड़ू रखने से धन की देवी खुश हो जाती हैं और अपनी विशेष कृपा बरसाती हैं.

धन की देवी मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने की वजह से आपकी सभी तरह की आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दक्षिण दिशा में सोना-चांदी को रखना भी काफी शुभ कहा जाता है.

अगर आप इस दिशा में सोना-चांदी रखते हैं तो इसका सकारात्मक माहौल देखने को मिलता है. धन-दौलत में बढ़ोतरी होती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार,  घर की दक्षिण दिशा में बेड या पलंग का सिरहाना रखना भी काफी शुभ माना जाता है.

अगर आप घर की दक्षिण दिशा में ऐसा करते हैं तो घर में खुशहाल माहौल रहता है. सुख-शांति का वास हो जाता है.