गुस्सा आने पर क्या करती हैं जया किशोरी, आप भी जानें

23 April 2024

मशहूर कथा वाचक जया किशोरी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं.

Credit:जया किशोरी/इंस्टा

जया किशोरी देशभर में श्रीमदभागवतगीता का पाठ करती हैं.

Credit:जया किशोरी/इंस्टा

इसके अलावा जया किशोरी मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं.

Credit:जया किशोरी/इंस्टा

हाल ही में जया किशोरी ने  एक इंटरव्यू में इस बात का खुसाला किया कि जब उन्हें  गुस्सा आता है तो क्या करती हैं.  

Credit:जया किशोरी/इंस्टा

जया ने बताया कि वह अपनी हर चीज का रिमोर्ट कंट्रोल अपने पास रखती हूं. वह किसी की बात या उकसाने पर गुस्सा नहीं होती.

Credit:जया किशोरी/इंस्टा

जया किशोरी कहती हैं कि जब उन्हें गुस्सा आता है. तब सभी को कह देती हूं कि मुझे छेड़ो मत.

Credit:जया किशोरी/इंस्टा

'मैं गुस्सा भी हो लेती हूं, रोती भी और फिर शांत भी खुद हो जाती हूं...  

Credit:जया किशोरी/इंस्टा

गुस्से में कुछ भी उल्टा सीधा बोलने से बचती हूं, लेकिन जो भी बोलती हूं वह सच होता है. चाहे फिर कुछ भी हो.'

Credit:जया किशोरी/इंस्टा

अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो अपने पर कंट्रोल रखें और कोशिश करें कि ऐसा कुछ भी न हो.

Credit:जया किशोरी/इंस्टा