WhatsApp Image 2025 06 04 at 24948 PMITG 1749028826836

इस दिन नहीं कटवाने चाहिए बाल-दाढ़ी-नाखून, प्रेमानंद महाराज ने दी सलाह

AT SVG latest 1

10 June 2025

aajtak.in

premanand 2ITG 1748502647682

प्रेमानंद महाराज अपने अनमोल विचारों से लोगों का मार्गदर्शन करते हैं. उनकी कही गई बातें व्यक्ति को जीवन का सही मार्ग दिखाने में मदद करती हैं.

barberITG 1749028914070

प्रेमानंद महाराज के दरबार में आई एक महिला ने जब उनसे सवाल किया कि बाल और नाखून किस दिन काटना चाहिए तो इस पर प्रेमानंद महाराज ने क्या कहा आइए जानते हैं.

nailITG 1749028979903

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि सप्ताह के कुछ दिन ऐसे होते हैं जब बाल और नाखून काटने जैसे कामों को करने से बचना चाहिए, जबकि कुछ विशेष दिन हैं, जब इन्हें करना शुभ माना जाता है. 

shaveITG 1749029029175

प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, मंगलवार और शनिवार के दिन बाल, दाढ़ी और नाखून कटवाना वर्जित है. 

hair cutITG 1749029087255

साथ ही यदि आप भगवान शिव के भक्त हैं या अपने बच्चों की उन्नति चाहते हैं तो सोमवार के दिन भी इन कामों से बचना चाहिए. इसके अलावा रविवार को बाल कटवाने से बुद्धि और धन की हानि हो सकती है. 

poor 4ITG 1748001533578

वहीं, गुरुवार को भी इन कामों से बचने की सलाह दी जाती है, क्योंकि यह दिन मान-सम्मान और लक्ष्मी की हानि का कारण बन सकता है.

hair cut 1ITG 1749029172958

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, बाल, दाढ़ी व नाखून कटवाने के लिए बुधवार और शुक्रवार के दिन सबसे अच्छे माने जाते हैं. इन दिनों में यह काम करने से न सिर्फ शारीरिक रूप से लाभ होता है बल्कि व्यक्ति को यश और समृद्धि भी प्राप्त होती है. 

premanand ji jiITG 1748244530845

प्रेमानंद महाराज का कहना है कि अगर इंसान इन नियमों का पालन करता है तो न सिर्फ उसका जीवन बेहतर बनेगा बल्कि इससे उसकी धार्मिक और आध्यात्मिक उन्नति भी होगी.