WhatsApp Image 2025 06 27 at 091231ITG 1750995760079

किचन में ही नहीं, घर के इन कामों के लिए भी चमत्कारी है हल्दी! इन 4 कामों में भी फायदेमंद

AT SVG latest 1

27 June 2025

By: Aajtak.in

haldi9889989889ITG 1747635069713

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि हल्दी एक बेहतरीन मसाला है, जिसका इस्तेमाल खाने को रंगत देने और उसका स्वाद बढ़ाने के लिए भी किया जाता है.

Credit: Freepik

haldi

भारतीय खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ हल्दी को कई घरेलू नुस्खों और आयुर्वेदिक दवाओं में भी इस्तेमाल किया जाता है. 

Credit: Freepik

vastu haldi 2ITG 1745846243186

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि खाना पकाने और दवा की तरह इस्तेमाल किए जाने के अलावा हल्दी का इस्तेमाल  कुछ और दिलचस्प तरीकों से भी किया जा सकता है. चलिए जानते हैं किस-किस काम में हल्दी उपयोगी साबित हो सकती है.

Credit: Freepik

हल्दी आपकी स्किन हेल्थ को दुरुस्त करने का एक बेहतरीन और अच्छा साबित हो सकता है. इसे स्किन से जुड़ी कई बीमारियों और समस्याओं का इलाज करने के लिए कई घरेलू नुस्खों में इस्तेमाल किया जाता है. 

स्किन केयर

Credit: Freepik

Turmeric

हल्दी का उबटन और अन्य प्राकृतिक उपचार लगाने से चेहरे की चमक वापस आती है और एलर्जी ठीक करने में भी मदद मिलती है.

Credit: Freepik

yellow teeth

सदियों से हल्दी को दांतों की सफाई और उन्हें सफेद बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है. ये सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन ये सच है. इसके एंटी-बैक्टीरियल गुणों के कारण हल्दी ओरल हेल्थ के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है.

दांतों को सफेद करने के लिए

Credit: Freepik

teeth

दांतों को हेल्दी और मोतियों जैसे चमकाने के लिए हल्दी पाउडर को थोड़े से नारियल तेल के साथ मिलाएं. अब इससे 5-6 मिनट ब्रश करें. ऐसा करने के बाद अपने नॉर्मल टूथ पेस्ट से ब्रश जरूर करें.

Credit: Freepik

हल्दी में एंटी-बैक्टिरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो इसे एक नेचुरल और नॉन-टॉक्सिक क्लीनर बनाती हैं. इससे सफाई करने से कीट पतंगे भी दूर रहते हैं.

साफ-सफाई के लिए

Credit: Freepik

हल्दी पाउडर को बेकिंग सोडा, नींबू, सिरका और पानी के साथ मिलाकर एक मिक्स तैयार करें. इस मिक्स का इस्तेमाल रसोई और बाथरूम के फ्लोर को साफ करने के लिए करें.

Credit: Freepik

Hair dye

हल्दी का इस्तेमाल नैचुरल हेयर डाई के रूप में किया जा सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो हल्के सुनहरे रंग के बाल चाहते हैं.

नैचुरल हेयर डाई

Credit: Freepik

हल्दी पाउडर को नारियल तेल या दही जैसे कंडीशनिंग एजेंट के साथ मिलाएं और इसे अपने बालों पर लगाएं. इसे धोने से पहले 30-60 मिनट तक लगा रहने दें.

Credit: Freepik