23 Best Foods For A Healthy Kidney That Everyone Should Eat 2ITG 1750919559374

रोजाना खाना शुरू करें ये तीन फल चेहरे पर नहीं आएंगी झुर्रियां

26 jun 2025

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

uptak 1
cropped 832692 ITG 1732616615247ITG 1750919595647

अगर आप चाहते हैं कि आपका चेहरा हमेशा जवान और चमकदार दिखे तो अपने डेली डाइट में कुछ खास फलों को शामिल करना बेहद जरूरी है.

Credit:AI

download 2025 06 26T120049031ITG 1750919558038

ये फल एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन्स और फाइबर से भरपूर होते हैं जो स्किन को अंदर से पोषण देते हैं और एजिंग की निशानियों जैसे झुर्रियां, फाइन लाइन्स और ढीलापन को रोकते हैं.

Credit:AI

Top 10 Benefits of Papaya Seeds Healthier StepsITG 1749020152465

पपीता में पैपेन एंजाइम, विटामिन A, C और E होते हैं, जो डेड स्किन हटाने, स्किन को साफ और जवां बनाने में मदद करते हैं.यह नेचुरल एंटी-एजिंग फूड की तरह काम करता है.

Credit:AI

स्ट्राबेरीज, ब्लैकबेरीज, रैस्पबेरीज, जामुन जैसी सभी प्रकार की बेरीज सुपरफूड्स होती हैं. ये छोटे फल दिखने में भले ही साधारण लगें. लेकिन इनमें पाए जाते हैं पावरफुल एंटीऑक्सिडेंट्स, जो स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं. नियमित सेवन से स्किन पर चमक और कसाव बना रहता है.

Credit:AI

एवोकाडो हेल्दी फैट्स, विटामिन ई और सी और ढेरों एंटीऑक्सिडेंट्स का एक बढ़िया स्रोत होते हैं जो त्वचा को मॉइस्चराइज करने, नुकसान से बचाने और इसकी इलास्टिसिटी में सुधार करने में मदद कर सकता है.

Credit:AI

इसके अलावा संतरे, नींबू, कीवी, मौसमी, कीनू जैसे खट्टे फल विटामिन सी से भरपूर होते हैं जो कोलेजन बूस्ट करने में मदद करते हैं. ये त्वचा को चमकदार बनाने और काले धब्बों को कम करने में मदद कर सकते हैं.

Credit:AI