रूठी हुई गर्लफ्रेंड को कैसे मनाएं... यहां जानिए 

यदि गर्लफ्रेंड आपसे रूठ गई है तो उसे तुरंत मनाएं. क्योंकि देरी आप दोनों के रिश्तों में खटास पैदा कर सकती है. यही वजह है कि घर के बड़े-बुजुर्ग कपल्स को अपना झगड़ा 24 घंटे के भीतर ही सुलझाने की सलाह देते हैं.

Credit: Unsplash 

यदि आपकी गर्लफ्रेंड किसी चीज को लेकर रूठ गई है तो सबसे पहले उस वजह के बारे में पता कीजिए. यदि आपको लगे कि इस मामले में आपकी गलती थी तो बिना देरी किए माफी मांग लें.

Credit: Unsplash 

आपने किसी बात से गर्लफ्रेंड के इमोशन्स को हर्ट किया है तो उसके लिए माफी मांगें. माफी मांगते समय प्रेमिका के पसंद के फूल साथ लेकर जाएं. आप चाहे तो अपनी सॉरी की फीलिंग्स टेक्स्ट मैसेज करके भी जाहिर कर सकते हैं.

Credit: Unsplash 

यदि आपकी गर्लफ्रेंड से किसी बात को लेकर अनबन हो गई है तो एक-दूसरे से दूर होकर रूठने की बजाय खुलकर उस विषय पर बात करें. वो कहते हैं न कि बात करने से हर समस्या का समाधान निकल सकता है.

Credit: Unsplash 

आपकी गर्लफ्रेंड रूठ गई है तो उसे मनाने के लिए अपने जीवन में उनकी अहमियतों को गिना सकते हैं. ऐसा करने से वे बेहद खुश होंगी. उन्हें अहसास होगा कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं और आपके जीवन में उनकी क्या अहमियत है.

Credit: Unsplash 

आपकी रूठी प्रेमिका बार-बार रिक्वेस्ट करने पर भी आपसे मिलने नहीं आ रही हैं तो ऐसे में आप उनके घर के बाहर तब तक उनका इंतजार कर सकते हैं जब तक वो आपसे मिलने को तैयार न हो जाएं.

Credit: Unsplash 

गर्लफ्रेंड की नाराजगी को दूर करने के लिए उसे किसी रोमांटिक डेट पर लेकर जाएं. कोशिश करें कि उस दिन आपका पूरा अटेंशन उसी पर रहे.

Credit: Unsplash 

वो कहते हैं न एक झप्पी सारी परेशानियों को दूर कर देती है. यदि आपके रिक्वेस्ट करने पर गर्लफ्रेंड मिलने आ जाती है तो माफी मांगने के साथ आप उन्हें गले भी लगा सकते हैं. ऐसा करने से उन्हें अच्छा महसूस होगा और गुस्सा गायब हो जाएगा.

Credit: Unsplash 

अपनी गलती को स्वीकार करने के बाद सबसे जरूरी है कि आप गर्लफ्रेंड से वादा करें कि ऐसा आप दोबारा नहीं करेंगे. इस वादे पर आप हमेशा अमल करें. इससे आपकी प्रेमिका कभी नाराज नहीं होगी.

Credit: Unsplash