moong 11ITG 1750859345896

खरीफ में करनी है मूंग की खेती तो इन बातों को नोट कर लें

26 June 2025

By: KisanTak.in

Kisan Tak
moong 2ITG 1750859332218

खरीफ मूंग के लिए जल्दी पकने वाली और रोग-रोधी किस्में चुनें. SML-668, PDM-139, GM-4, Samrat जैसा मू्ंग की किस्में बेहतर हैं

Credit: pinterest

सही किस्म का चुनाव

moong 10ITG 1750859344464

मूंग के लिए खेत को अच्छी तरह जोतें. 2-3 बार हल चलाकर मिट्टी भुरभुरी कर लें. अंतिम जुताई में 6 से 8 टन प्रति एकड़ गोबर की खाद मिलाएं

Credit: pinterest

खेत की तैयारी

moong 9ITG 1750859342907

खरीफ के लिए जून के अंत से जुलाई का पहला सप्ताह सबसे उमदा वक्त है. मगर देरी से बुवाई की तो फूल और दाने बारिश में खराब हो सकते हैं

Credit: pinterest

बुवाई का सही समय

मूंग की बुवाई से पहले बीज को फफूंदनाशक, जैसे- थायरम या कार्बेन्डाजिम और राइजोबियम कल्चर से ट्रीट करें

Credit: pinterest

बीज उपचार जरूरी

मूंग की कतार से बुवाई करें, पंक्ति से पंक्ति की दूरी 30 सेमी और पौधे से पौधे की दूरी 10 सेमी रखें. बीज की गहराई 4–5 सेमी हो

Credit: pinterest

सही बुवाई विधि

DAP 50 किलो प्रति एकड़ या N:P = 20:40 के अनुपात में डालें. जैविक खाद के रूप में गोबर खाद + जैव उर्वरक (Rhizobium + PSB)

Credit: pinterest

खाद और उर्वरक

मूंग की बुवाई के 15–20 दिन बाद पहली गुड़ाई करें. फिर जरूरत पड़े तो प्री-इमर्जेंस हर्बीसाइड का छिड़काव भी करें

Credit: pinterest

खरपतवार नियंत्रण

मूंग में पीला मौज़ेक वायरस, चूसक कीट और सफेद मक्खी लगते हैं. बचाव के लिए नीम आधारित कीटनाशक या इमिडाक्लोप्रिड छिड़कें

Credit: pinterest

रोग और कीट प्रबंधन

जब 80% फली पक जाए और हल्की पीली हो जाए, तब मूंग की कटाई शुरू करें. मूंग का जब भंडारण करें तो नमी 10% से कम होनी चाहिए

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है

फसल की कटाई