WhatsApp Image 2025 04 11 at 11352 PM 2ITG 1744357556619

एवोकाडो खाने के आसान तरीके

gnttv com logo

Images Credit: Meta AI

WhatsApp Image 2025 04 11 at 11428 PMITG 1744357570179

एवोकाडो दिल के लिए बेहतर होता है. ये खराब कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद करता है. चलिए आपको बताते हैं कि इसे कैसे खाना चाहिए.

WhatsApp Image 2025 04 11 at 11352 PMITG 1744357559620

कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल के लिए एवोकाडो का इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि ये मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड से भरपूर होता है.

WhatsApp Image 2025 04 11 at 11431 PM 3ITG 1744357571728

एवोकाडो फाइबर से भरपूर होता है. फाइबर अच्छे कोलेस्ट्रॉल में सुधार करता है और खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करता है.

कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए हफ्ते में दो बार एवोकाडो का सेवन करना चाहिए. 

एवोकाडो खाने से ह्दय रोग का 16 फीसदी जोखिम कम होता है. जबकि कोरोनरी ह्दय रोग का 21 फीसदी जोखिम कम होता है.

प्लाज्मा ड्राइग्लिसराइड्स के लेवल को कम करने में भी इसका सेवन फायदेमंद होता है.

एक  रिसर्च के मुताबिक एनिमल फैट की गह एवोकाडो के सेवन से ड्राइग्लिसराइड्स में 18.80 मिलीग्राम प्रति डेलसीलीटर की कमी आई.

हाई कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिे एवोकाडो का सेवन रोजाना सुबह कर सकते है.  इससे बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है.

एवोकाडो ऑयल का सेवन भी हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है.